राजसमन्द गायत्री तीर्थ धाम हेतु सरकार ने किया निःशुल्क भूमि आवंटन, जनता ने जताया विधायक डॉ जोशी का आभार

नाथद्वारा/जयपुर। नाथद्वारा विधायक डॉ,सी.पी.जोशी द्वारा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों से क्षेत्र को एक और नई सौगात मिली है।

विगत दिनों पंचायत समिति खमनोर के ग्राम फतेहपुर की बिल्ली की भागल में वैलनेस सेंटर के शिलान्यास समारोह में नाथद्वारा विधायक डॉ जोशी जी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गायत्री ट्रस्ट परिवार राजसमंद को गायत्री तीर्थ (धाम)हेतु जमीन के नि:शुल्क आवंटन की मांग की  थी। इसी मांग को पूरा करते हुए राज्य सरकार से ग्राम कोठारिया नाथद्वारा में राजसमंद गायत्री परिवार ट्रस्ट को गायत्री तीर्थ धाम हेतु  4 हेक्टेयर (16 बीघा जमीन)नि:शुल्क जमीन आवंटित की गई है।

स्थानीय जनता ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नाथद्वारा विधायक डॉ.सी.पी.जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।