11 दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न

हवन पूर्णाहुति पश्चात गौ माता को गुड खिलाकर आमजन के कल्याण की मंगलकामनाएं

राजसमन्द। आमेट में आयोजित ग्यारह दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ समापन के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट (महिला इकाई ) भीलवाड़ा जिला प्रभारी एवं महाराणा कुम्भा ट्रस्ट की सदस्य पूर्व करनी सेना जिलाध्यक्ष रजनी कंवर चुंडावत ने भाग लिया। राजसमन्द जिले के आमेट प्रवास के दौरान क्षत्राणियो ने रजनी कंवर का तिलक लगाते हुए माला व उपरना पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
वीर पत्ता गौरव संस्थान के उपाध्यक्ष वीर पता ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के तहसील प्रखंड अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत द्वारा आयोजित 11 दिवसीय आयोजन का वैदिक परंपरा अनुसार पंडित मुकेश शर्मा कारोली की उपस्थिति में गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन किया गया । पाठ का समापन हवन पूर्णाहुति पर जयसिंह श्याम गौ शाला में गौ माताओं को गुड़ खिलाकर किया गया । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की महिला इकाई भीलवाड़ा जिला प्रभारी रजनी कंवर चुंडावत ने भी कार्यक्रम में भाग लिया व हवन पूर्णाहुति देकर गौ माताओं को गुड़ खिलाया और गौमाताओं से आशीर्वाद लेते हुए आमजन कल्याण हेतु मंगलकामनाएं की।

इस अवसर पर रंजनी कंवर चुंडावत ने बताया की भारतीय वेद शास्त्रों में कष्टों के निवारण हेतु अनेक उपायों का उल्लेख मिलता है, जैसे देवी देवताओं के सिद्ध मंत्र, उनकी विशेष पूजा विधि व स्तुति आदि का विशेष प्रयोग करने पर असाध्य से लगने वाली सारी परेशानियां खत्म हो जाती है । इन्हीं उपायों में से एक हैं भगवान श्री कृष्ण के गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ । यूँ तो भगवान श्री कृष्ण के हजारों नाम है जिनमें से उनका एक गोपाल नाम भी हैं, गोपाल का अर्थ है गाय का पालन करने वाला ।
गोपाल सहस्त्रनाम पाठ को हर रोज सुबह एवं शाम को समय निर्धारित कर एक या तीन बार करें । गोपाल सहस्त्रनाम पाठ करने से असाध्य रोग भी ठीक हो जाता हैं और अगर आप किसी भारी कर्ज में डूबे हो तो नियमित इसका पाठ करने से कुछ ही दिनों में कर्ज से मुक्ति मिल जाती हैं । कहते है कि श्रीकृष्ण के गोपाल स्वरूप का ध्यान करते हुए गोपाल सहस्त्रनाम पाठ किया जाये तो शीघ्र ही लाभ होने लगता हैं ।
इस अवसर पर तेजपाल सिंह , दुर्गा कंवर , उमा कंवर , रमा कंवर ,नारायण कंवर जनक राठौड़ , किर्तीका चुंडावत ,सूर्य जीत सिंह राठौड़ , कनिष्का राठौड़ ,चन्द्रजीत सिंह चुंडावत ,जयदीप सिंह जोधा आदि सहित अन्य उपस्थित रहे ।