मतदान दलों का अन्तिम प्रशिक्षण शुक्रवार को – मतदान कार्मिकों के अन्तिम प्रशिक्षण की तैयारियां पूरी

शुक्रवार को करेंगें मतदानकर्मी गंतव्य को प्रस्थान

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की सभी तैयारियां गुरुवार रात पूरी कर ली गई। शुक्रवार सुबह राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान दल गंतव्य को प्रस्थान कर जाएंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल के साथ-साथ राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र 175 में उपचुनाव को लेकर स्थापित मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मतदान कक्ष के बाहर गोले बनाए गए हैं।

मतदान सुगमता के लिए सभी 340 मतदान बूथ पर माकूल सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

    शुक्रवार सुबह सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर आवश्यक चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए निर्धारित रूट चार्ट से रवाना किया जाएगा। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र 175 के 340 मतदान बूथों पर 2,24,463 (दो लाख चौबीस हजार 463) मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 1,13,009 (एक लाख तैरह हजार नौ) पुरुष जबकि 1,09,454 (एक लाख नौ हजार चार सौ चौपन्न) महिला मतदाता है।

    मतदान शनिवार सुबह 7 से सायं 6 बजे तक होगा। निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में प्रभावी निगरानी करते रहेंगे। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

   

आदर्श मतदान एवं महिला प्रबंधित मतदान केंद्र

    जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत बाल निकेतन गांधी सेवा सदन राजसमंद के मतदान बूथ 103 एवं 103ं ए को आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार कार्यालय कृषि विस्तार कांकरोली राजसमंद के कमरा नंबर 1 मतदान बूथ संख्या 109 ए को महिला प्रबंधित मतदान बूथ बनाया गया है।

एपिक के अतिरिक्त 11 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों से होगी मतदाता पहचान

राजसमंद । 17 अप्रैल, शनिवार को राजसमन्द विधानसभा 175 के उपचुनाव 2021 के लिए होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने निर्वाचक पहचान के लिए एपिक के अलावा 11 वैकल्पिक फोटो मतदान पत्रों को अधिकृत किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक)के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों, डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर.जी.आई. एवं एन.पी.आर. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र और सांसद एवं विधायकों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र सम्मिलित हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगा।

मतदान दिवस पर जिला मुख्यालय के न्यायालय में रहेगा अवकाश

राजसमंद ।राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव के तहत राजसमन्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित न्यायालयों (जिला मुख्यालय पर अवस्थित न्यायालय) में 17 अप्रैल, शनिवार को विधानसभा उपचुनाव के मतदान होने से मतदान दिवस का अवकाश घोषित किया है।

मतदान केन्द्रों को किया सेनिटाईज

राजसमन्द 175 विधानसभा के उपचुनाव 2021 के तहत रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजसमन्द के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना के तहत निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों को आज गुरुवार को हाईपोक्लोराईड से सेनिटाईज किया।