जिला कलेक्टर ने सुनी आमजन की समस्या व समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

राजसमन्द। जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को आमजन की परिवेदनाओं के निराकरण एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक हुई।

सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रकरण सुने और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए परिवादी की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण करें उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर समयबद्ध व त्वरित निस्तारण करें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादी की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए आश्वासन दिया जमीन आवंटन मामला, पेयजल, कृषि, विद्युत कनेक्शन, अतिक्रमण, सरकारी रास्ता पर अतिक्रमण, सड़क निर्माण चारागाह भूमि, नाली निर्माण, पट्टा संबंधित, इस प्रकार के कई प्रकरण आए जिनकी संबंधित विभाग से जानकारी ली और समस्या का समाधान एंव लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद, उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक नंद लाल मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा एवं सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।