राजसमन्द उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से दीप्ति किरण माहेश्वरी निर्वाचित

कुल 74704 वोट मिले, 5310 वोटों का अन्तर

कुल 1,50,184 लोगों ने किया था मतदान

कुल 1586 वोट पड़े नोटा पर

राजसमन्द। राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव 2021 की मतगणना आज रविवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सुबह 8 बजे प्रारम्भ हुई तथा 2 कक्षों में 7-7 टेबल पर 25 राउण्ड में सम्पन्न हुई। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी निर्वाचित घोषित की गई। दीप्ति माहेश्वरी को कुल 74704 वोट व तनसुख बोहरा को 69394 वोट मिले तथा 5310 वोटों का अन्तर रहा।

    वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रहलाद खटाना को 1558, निर्दलीय उम्मीदवार अमरसिंह कालून्धा को 736, हितेश साक्य को 117, कमलेश भारती को 116, नीरुराम कापड़ी को 125, बाबूलाल सालवी को 208, सुरेश को 848 तथा सोहनलाल भाटी को 792 वोट मिले। ईवीएम में नोटा पर 1584 वोट व पेास्टल बैलेट में 2 मत नोटा पर पड़े इसके साथही पोस्टल बैलेट से 617 वैद्य मत प्राप्त हुए।

    इस अवसर पर मतगणना में कोविड-19 महामारी को देखते हुए दूरी, सेनिटाईजर व मास्क आदि सभी बातों का ध्यान रखा गया। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने मतगणना मे चल रहे कार्य को देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला पुलिस अधिक्षक भुवन भुषण यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुशल कुमार कोठारी, राजसमन्द उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार, मंदिर मण्डल के सीईओ जितेन्द्र ओझा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता सहित सभी आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।