कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा ने किया 6 महीने में समाधान का वादा, कार्यकर्ताओं ने केलों से तोल किया स्वागत

राजसमंद । राजसमंद विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और समाजसेवी तनसुख बोहरा ने रविवार को कुंवारिया तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का दौरा कर अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांव में लोगों को मास्क बांटते हुए कोरोना से बचाव की बात कही और मास्क पहने व बार-बार हाथ धोने की भी हिदायत दी। बोहरा ने रविवार का दौरा पीपली अहिरान गांव के प्रेमपूरा से शुरू किया, जहां उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और अपनी समस्याएं बताई, जिस पर तनसुख बोहरा ने जीत के बाद 6 महीने में समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लिंक रोड़, पीने के पानी, सिंचाई सहित विभिन्न समस्याएं हैं, जिन पर तनसुख बोहरा ने प्राथमिकता में लेते हुए पूरा करने की बात कही। यहां पर तनसुख बोहरा को केलों से तोला गया। इससे पूर्व बस स्टैंड पर उनका फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुन्दरलाल कुमावत, रेलमगरा प्रधान अदित्यप्रताप सिंह चौहान, जिप सदस्य लेहरूलाल अहिर, किशन गाडरी, नानालाल सार्दुल, डालचंद कुमावत सहित कई पदाधिकारियों ने जनसभाओं को संबोधित किया। तनसुख बोहरा ने जुणदा, पनोतिया, जवासिया, कुंडिया, खड़बामनिया सहित एक दर्जन गांवों का दौरा कर सभाओं को संबोधित कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

बीजेपी कार्यकर्ता ने थामा कांग्रेस का दामन
तनसुख बोहरा ने गोगाथला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने गोगाथला में दशामाता मंदिर बनवाने और सामुदायिक भवन की छत बनवाने की भी घोषणा की। इसके बाद तनसुख बोहरा ने कुरज में सभा की और गांव में विकास की बात कही। इधर, गोगाथला और कुरज दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामकर कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को प्रचंड मतों से जिताने का दावा किया।
जनसंपर्क कर लोगों से मांगे वोट
तनसुख बोहरा ने खण्डेल और लापस्या में भी जनसभाएं की। यह पर खण्डेल में उन्होंने बिना मास्क पहने आए ग्रामीणों को अपने हाथ से मास्क पहनाते हुए कोरोना जागरूकता की बात कही। उन्होंने गांव में स्थित चामुंडा माताजी मंदिर के माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पार्टी है। सभीजन मिलकर अगर काँग्रेस को जिताते हैं तो गांवों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चाहे पीने के पानी की समस्या हो या रोजगार की, सड़क की हो या बेहतर शिक्षा की, राजसमन्द के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।