जिला कलेक्टर पोसवाल ने किया कोरोना महामारी को देखते हुए निरीक्षण – बिना मास्क वालों के बने चालान

राजसमन्द । जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को कोरोना महामारी को देखते हुए शहर के नई सब्जी मंडी, कांकरोली बस स्टैंड, पुरानी सब्जी मंडी, सराफा बाजार, जल चक्की स्टैंड, फवारा चौक से होते बजरंग चौराहा तक मास्क अभियान चलाया व बिना मास्क यहां वहां घूम रहे लोगों के चालान बनाए गए। उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु गाइडलाईन की पालनार्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने आमजन से जागरूक रहने की अपील की है निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के बचाव हेतु सरकारें दिन रात जागरूकता बढ़ा रही है, ऐसे में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। राजसमंद में कोरोना संक्रमण की विभागीय जांच रिपोर्ट में शनिवार को भी 54 नए संक्रमित पाए गए है। हालांकि वेक्सिनेशन अभियान में तेजी आ रही है फिर भी सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।