सलोदा में संकुल स्तरीय खेलकूद स्पर्धा संम्पन्न,अतिथियों ने किया विजेता खिलाड़ियों का बहुमान

ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने की जिम्मेदारी शारीरिक शिक्षकों की :  प्रधान वीरवाल

राजसमंद। खमनोर तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सलोदा में दो दिवसीय नवी संकुल स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (11 वर्षीय) का आयोजन किया गया। केंद्राध्यक्ष महेंद्र बडारिया ने बताया कि  गुरूवार को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि भेरूलाल वीरवाल प्रधान पं.स.खमनोर थे। वहीं अध्यक्षता भवानी शंकर पालीवाल पीईईओ ने की, इसी तरह विशिष्ट अतिथि वरदा गमेती सरपंच, लोकेश सिंह उपसरपंच , देवा गायरी पूर्व सरपंच,भूरी लाल जैन पूर्व सरपंच, भैरूसिंह खरवड समाजसेवी,धूलचंद जोशी, शिक्षक नेता शंकर सिंह राजपूत सरसुनिया, भैरूसिंह एसएमसी अध्यक्ष,भंवरसिंह राजपूत, खेमराज गायरी, भारत जैन थे।

मुख्य अतिथि भैरुलाल वीरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उनकी प्रतिभाओं को अच्छे तरीकें से तराश कर आगे लाने की। इसके लिए विद्यालयों में कार्यरत शारीरक शिक्षकों के कंधों पर विशेष जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पीईईओ क्षेत्र के विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक एवं स्टाफ भी मौजूद रहे। जनरल रेफ्री महेशचंद्र श्रीमाली ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद स्पर्धा में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम स्थान पर कबड्डी छात्र-वर्ग में राउप्रावि सिरोही की भागल, छात्रा-वर्ग बालिका उप्रावि सलोदा , खो-खो छात्र-वर्ग राउप्रावि डाबुन, छात्रा-वर्ग राउप्रावि डाबुन, जिमनास्टिक स्पर्धा में भावेश मेघवाल, 400 मीटर गेज रिले रैस- छात्र वर्ग में राउप्रावि भियांज , छात्रा-वर्ग राउप्रावि डाबुन,लंबी कूद छात्र-वर्ग हार्दिक लोहार छात्रा-वर्ग लक्ष्मी कुमारी भील, 50 मीटर दौड़ छात्र-वर्ग भावेश लोहार , छात्रा-वर्ग दीपिका प्रजापत , 100 मीटर दौड़ छात्र-वर्ग थाना राम गमेती , छात्रा-वर्ग प्रेमा मेघवाल रहे। इसी तरह साहित्यिक गतिविधि में हिंदी निबंध प्रतियोगिता में दीपका प्रजापत , अंग्रेजी निबंध में मैताली कुंवर ,हिंदी वाद-विवाद में कृष्णा गमेती , अंग्रेजी वाद विवाद में भावेश सिंह राजपूत प्रथम रहें ।कार्यक्रम का आयोजन व व्यवस्था ग्रामवासियों द्वारा की गई । शाशि महेश श्रीमाली ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश चौधरी ने किया।