बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान ने ली बैठक

राजसमंद। 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ चंद्रभान ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम योजना 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस योजना में मूल उद्देश्य गरीबी को हटाना वंचित वर्ग के गरीब और आर्थिक शोषण को रोकना उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना सरकार की योजनाओं का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि बीसूका के कारण गरीबी में कमी आई है देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या है सरकार विकास के लिए फ्लैगशिप योजनाओं के के माध्यम से विकास कार्य करवा रही हैं सड़के बनवाना शिक्षण, संस्थाएं खोलना, पीएससी सीएससी खोलना, नरेगा को लागू करना, मेडिकल कॉलेज खोलना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह डीएमएफटी के कार्य, आधुनिक प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना, जल जीवन मिशन योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व योजना, इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करें आमजन को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके सभी विभागों में योजनाओं की रैंकिंग होगी जब ही वास्तविकता का पता चलेगा आधुनिक खेती का कार्य ऐसे करें कि पशु पक्षियों के लिए भी खाने की व्यवस्था हो कृषि के लिए भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करें अधिक से अधिक पौधारोपण करें।

उन्होंने इस अवससर पर  अनीमिया मुक्त पोस्टर का विमोचन किया बैठक में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राम चरन शर्मा राजीविका से सुमन अजमेरा उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।