भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कोरोना के रोकथाम के लिये क्षेत्र में निःशुल्क दवाईयों के वितरण पर की चर्चा


राजसमन्द।भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने आज उपखण्ड देवगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए भीम व देवगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में दवाईयो के पंचायत वार वितरण को लेकर के चर्चा की । विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार अब गाँव गाँव मे कोरोना महामारी की दूसरा लहर के मध्यनजर कोरोना के उपयोग में ली जाने वाली दवा का वितरण अब हर गांव की पीएचसी एवं सब सेंटर पर निःशुल्क उपलब्ध होगी, जिसका वितरण पंचायत वार घर घर जाकर वितरण किया जाएगा ।
अगर किसी रोगी के पास दवाई का किट नहीं पहुँचता है और उसे जरूरत है तो वह व्यक्ति लिस्ट में दिए अपने गांव के सब सेंटर या पीएचसी के इंचार्ज को फोन पर सम्पर्क कर तय समयावधि पर दवाई का किट प्राप्त कर सकते है ।

उन्होंने बताया कि किट को लेकर चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और रविवार से कीट वितरण शुरू हो जाएगा ।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.पी. वर्मा, तहसीलदार उगम सिंह राजपुरोहित, देवगढ़ सीएचसी प्रभारी अनुराग शर्मा, बीसीएमओ शाहिद मोहम्मद आदि मौजूद रहे ।