क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी

जल संसाधन मंत्री मालवीय ने की नवीन कार्याे की घोषणा
40 करोड रूपये के कार्याे का किया शिलान्यास
जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने भी की शिरकत

रेलमगरा । विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं का विस्तार जिसमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को रोजगार पर बल दिया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी सोमवार को जिले के रेलमगरा के बनेडिया में आयोजित जल संसाधन विभाग के कार्याे के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी व जल संसाधन मंत्री मालवीय व प्रभारी मंत्री आंजना ने लगभग 40 करोड रूपये के कार्याे का शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ जोशी नेे कहा कि क्षेत्र में आगे भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे जिससे कि यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने बालक- बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु उन्हें पढाने के लिये उपस्थित लोगों को कहा।
इस अवसर पर जल संसाधन व सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के विकास में कोई कमी नही रहे और सरकार गांव ,गरीब और किसानों के हित में कई कदम उठा रही है।

इनका हुआ शिलान्यास


नंदसमंद बांध की भराई मुख्य फीडर चैन 0 से 410 की क्षमता संवर्धन का कार्य तहसील नाथद्वारा के लिए स्वीकृत राशि 861.77 लाख रूपये की लागत से जिससे लाभान्वित होने वाले गांव निचली ओडन, उपली ओडन ,खोखा ढाणी , मोडवा , कोठारिया भलावतोें का खेड़ा पानेरियों की मादड़ी लाभान्वित होंगे।
इसी प्रकार नंदसमंद बांध की भराई मुख्य फिडर चेन 410 से 980 की क्षमता संवर्धन का कार्य तहसील राजसमंद नाथद्वारा जिला राजसमंद के लिए स्वीकृत राशि 800.18 लाभान्वित गांव अमलोई देवगांव फतेहनगर जोधपुरिया राजियावास तेजपुरा भाटोली फतहनगर का खेड़ा फतेहपुरा मेंघटिया कला मेंघटिया खुर्द नाखली पीथावास सथाना कुमारिया का खेड़ा नमाणा नैनपुरिया सांगा का खेड़ा बांका का गुड़ा बिजनौल खेड़ी कीयावास फुलपुरा लाभान्वित होंगे।
नंदसमंद बांध की भराई मुख्य फीडर की बनेड़िया एवं ढिल्ली सब फिडर की क्षमता संवर्धन का कार्य तहसील राजसमंद रेलमगरा जिला राजसमंद की स्वीकृत राशि 782.96 लाभान्वित गांव भावा खेड़ा पीपली डोडियान फुखिया बनेड़िया ढिल्ली तुरकिया खेड़ा।
नंदसमंद बांध की भराई मुख्य फीडर की धनेरिया सब फीडर की क्षमता संवर्धन का कार्य तहसील रेलमगरा जिला राजसमंद के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 855.09 लाभान्वित गांव चराणा सांगा खेड़ी जगत सिंह जी का खेड़ा खटूकडा।
फुुकियासब माइनर व रेलमगरा माइनर की चेन 68 आउटलेट का मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 70.00 लाभान्वित गांव पीपली डोडियान होंगे।
भराई बांध की दाईं मुख्य नहर का शेष निर्माण कार्य स्वीकृत राशि लाखों में 50.00 लाभान्वित गांव भराई मेन्दूरियां राजपुरा होंगे।
भराई बांध की बाईं मुख्य नहर का शेष निर्माण के लिए कार्य स्वीकृत राशि लाखों में 79.99 लाभान्वित ग्राम भराई सादड़ी मदारा होंगे।
माताजी का खेड़ा बांध की बाईं मुख्य नहर मरम्मत कार्य के लिए राशि लाखों में 88.20 लाभान्वित ग्राम माताजी का खेड़ा दरीबा उदलपुरा व कोटडी।
माताजी का खेड़ा बांध की दाईं मुख्य नहर मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 88.20 लाभान्वित गांव माताजी का खेड़ा गवारडी छापरी होंगे। धनेरियागढ़ तालाब का मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 20.00 लाभान्वित ग्राम धनेरिया होंगे।
माना तालाब जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 80.00 लाभान्वित गांव खमनोर। जीर्णोद्धार कार्य फुटिया तलाब के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 17.24 स्वीकृत लाभान्वित गांव सेमा। करधर एनीकट मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 24.50 लाभान्वित गांव बड़ा भाणुजा। नंदसमंद बांध की कुमारिया खेड़ा माईनर मरमत कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 49.02 ग्राम कुमारिया खेड़ा। खारी फीडर चैन 182 वाटर कोर्स निर्माण कार्य स्वीकृत राशि लाखों में 48.98 लाभान्वित ग्राम धायला। नंदसमंद बांध की जोशीयो की मादडी मायनर का मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 39.15 लाभान्वित गांव जोशीयो की मादड़ी। बरगद चैराहा एनीकट जीर्णोद्धार कार्य के लिए स्वीकृत राशि लाखों में 21.54 लाभान्वित गांव ग्राम सलोदा।
जल संसाधन मंत्री मालवीय ने की घोषणाएं

कार्यक्रम में उन्होंने मरम्मत व अन्य कार्याे के लिये घोषणायें की जिनमें नन्दसमन्द बांध खारी फीडर की चैन 300 से निकलने वाली सुरसिंह की भागल सबमाईनर को पक्का करने का कार्य नन्दसमन्द बांध खारी फीडर के चैन 300 पर स्थित सुरसिंह की भागल,सब माईनर से धांयला, गुडला गांव की 105 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
सुरसिंह की भागल सबमाईनर की लम्बाई 4.5 किलोमीटर है जिसको पक्का करने में लगभग 154 लाख की अनुमानित लागत से होगा। इसी प्रकार . भैंसाकभेड बांध की मुख्य नहर का जिर्णोद्वार कार्य भैंसाकमेड बांध पंचायती राज को हस्तान्तरित तालाब है। जिसकी कुल भराव क्षमता 41.05उबजि है । नहर के जिर्णोद्वार जिसमें केनाल रिलाईनिंग एवं आर्च कवरिंग के कार्य करवाये जाने प्रस्तावित है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 200 लाख रूपये आएगी इसी प्रकार गांवगुडा बांध की नहरों का जिर्णोद्वार कार्य गांवगुडा तालाब पंचायती राज को हस्तान्तरित तालाब है । जिसकी कुल भराव क्षमता 25.73 उबजि बांध की नहरों के जिर्णोद्वार एवं बांध पर स्लूस का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है जिसमें 120 लाख रूपये की अनुमानित लागत आएगी ।
इस अवसर पर प्रभारी व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि हम प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे ले जायेंगे व जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित करा रहे है। इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना , समाजसेवी कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड सहित अन्य ने भी कार्यक्रम में सम्बोधित किया।

ये  रहे उपस्थित 


इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, खमनोर प्रधान भैरू लाल , वैभव राज सिंह उप प्रधान, रामेश्वर लाल खटीक देलवाडा उप प्रधान रेलमगरा कमलेश जाट, उपखंड अधिकारी रेलमंगरा मनसुख डामोर, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कृषि मंडी के डाल चंद कुमावत, सरपंच बनेडिया , समाजसेवी जिलाध्यक्ष कांग्रेस हरि सिंह , समाजसेवी पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस देवकीनंदन गुर्जर, शेखर कुमार विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच गणमान्य जन व बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।