संडे – ड्राई डे के तहत गांव-गलियों और घरों में हुई गतिविधियां

चिकित्सा विभाग सम्पूर्ण जिले में मच्छरों के लार्वा को ढूंढने और निस्तारण करने में लगा

संडे – ड्राई डे अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा सीएचसी आमेट में पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए।

राजसमंद। निरोगी राजस्थान अभियान के तहत जिले में मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिये जिलेभर में चिकित्सा एवं विभाग की और से संडे – ड्राई डे के तहत गतिविधियां आयोजित की गई। जिससे जिले में मच्छरों के माध्यम से फैलने वाली मेलेरिया डेंगू और चिकनगुनियां जैसी घातक बिमारीयों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया सितम्बर माह के पहले रविवार से शुरू किये गये इस अभियान के तहत अब तक 6 लाख से अधिक लार्वा वाले पानी के स्त्रोतो को चिन्हीत कर निस्तारीत किये गये। अभियान में जिला स्तरीय टीमो के साथ ही ब्लॉक एवं सैक्टर स्तर पर सुपरवाईजरी दलो का गठन किया गया और सम्पूर्ण जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आशा के साथ मिलकर सार्वजनिक ठहरे हुए पानी के स्त्रोतो के साथ ही घरो में कूलर, फ्रिज, अनुपयोगी पानी के मटको, गमलो, टंकीयो, परिण्डो, टायरो आदि में मच्छरो के लार्वा को ढंूढकर उनका निस्तारण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से घरों में लोगो को मौसमी बिमारीयों को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है तथा उनके घरो में ही मच्छरो के लार्वा बताकर प्रति सप्ताह रविवार को घर में ड्राई डे मनाने के लिये प्रेरीत किया जा रहा है। जिससे घर में मच्छर ना पनपे और सभी सदस्य मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया जैसी बिमारीयों से बच सके। अभियान में आशाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को जनभागीदारी से अभियान को संचालित करने के लिये निर्देशित किया गया लेकिन अभी तक आमजन का अपेक्षित सहयोग नही मिल पा रहा है। आमजन को यह समझाने की सतत कोशिश की जा रही है रविवार को दो घंटे यदि वह घर व घर के आस पास साफ – सफाई और लार्वा निस्तारण विशेषतया पानी के बर्तनो और पात्रो को सुखाते है तो घातक मौसमी बिमारीयों से सहज ही बचाव हो सकेगा।
अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा सार्वजनिक जलभराव वाले स्थानो पर एमएलओ मस्कीटो लार्वीसाइडल ऑयल का छिड़काव किया गया जिससे पानी के उपर एक परत बन जाये तथा मच्छरो के लार्वा को ऑक्सीजन नही मिले जिससे वे जल्दी ही नष्ट हो जाये।
इसके साथ ही सीएमएचओ ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को अपने चिकित्सा संस्थान में भी हर रविवार ड्राई डे मनाने के लिये निर्देशित किया गया है जिससे चिकित्सा संस्थान परिसर में मच्छरो के लार्वा के स्त्रोत को ढूंढे जा सके तथा लार्वा का निस्तारण किया जा सके और चिकित्सा संस्थान की साफ – सफाई भी हो सके। अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर ड्राई डे के तहत गतिविधियां आयोजित की गई। गांव – ढांणियों और कस्बो में गतिविधियों की मोनिटरिंग रियल टाईम फोटो ऐप के माध्यम से की गई।