तीन करोड़ की लागत से नाथद्वारा विधानसभा में बनेंगे 7 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र

राजसमंद टाइम्स@राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपने गांव मे ही चिकित्सा सेवायें सुलभ करवाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ सी.पी जोशी के प्रयासों से राज्य सरकार ने 7 नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत कर निर्माण के लिये लगभग 3 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति देकर एक और बड़ी सौगात दी है।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया की नाथद्वारा विधानसभा के रेलमगरा पंचायत समिति के गांव खटूकड़ा, सांसेराखेड़ा, चावण्डिया व ढीली, खमनोर के कुम्हारिया खेड़ा, देलवाड़ा के बेरन एवं उलपुरा मंगरा के लिये 15 वें वित्त आयोग के ग्रामीण कम्पोनेंट मद में प्रत्येक उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं हैल्थ वेलनेस सेंटर के लिये 41 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे इन गांवो में शीघ्र ही उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ वेलनेस के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जायेंगे तथा इनके माध्यम से गांव में निवासरत सभी लोगो को अपने गांव में ही विभाग अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमो का सीधा लाभ मिल सकेगा वही विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओ का लाभ लेने के लिये उन्हे दूर नही जाना पडे़गा।
उन्होंने बताया की उपस्वास्थ्य केन्द्रो के इन गांवो में बनने से जहां इन गांवो के ग्रामीणो को स्वास्थ्य सेवायें प्राप्त करने में सुलभता होने के साथ – साथ इन गांवो के स्वास्थ्य सूचकांको में भी वृद्धि हो सकेगी।