सांसद दीयाकुमारी के जन्म दिन पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम, देव दर्शन कर की राष्ट्र की खुशहाली की कामना

क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आएगी- सांसद दीयाकुमारी

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी के जन्म दिवस पर सादगी और उत्साह पूर्वक पूरे संसदीय क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। हवन पूजन, पीपल पूजन, गौ पूजन, रक्तदान शिविर, सुंदरकांड पाठ, गौशालाओं और सेवा बस्ती में सेवा और सामाजिक सरोकार के कार्य किये गए।

जन्मदिवस के अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने प्रभु श्रीनाथजी, श्रीचारभुजानाथजी और श्रीद्वारिकाधीशजी मंदिर दर्शन कर क्षेत्र की प्रगति के साथ प्रदेश और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। चारभुजा में आयोजित सम्मान समारोह में चारभुजा से नाथद्वारा तक NH-162 E के दो लेन सड़क के लिए मिले 838.43 करोड़ रु. के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कौताही नहीं बरती जाएगी।

हरिओम-दीया फेन्स, समस्त व्यापार मंडल सोसायटी, चारभुजा मंडल, ओलादर मंडल, महिला मंडल, भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने सांसद दीयाकुमारी का इकलाई, शॉल, श्रीफल, फूलमाला, ओढ़नी, रानी लक्ष्मीबाई की छविचित्र के साथ तलवार भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।