मजबूत विद्यालय भवन को जर्जर बता कर धवस्त करने का विरोध, धरोहर के रूप में संरक्षण की मांग को लेकर सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन

नाथद्वारा। नगर के करीब सौ वर्ष प्राचीन बने मजबूत श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन को ध्वस्त कर नए भवन के निर्माण हेतु  24 जनवरी 2022 को निविदा जारी कर दी गई है। यहाँ डीएमएफटी फण्ड से नए भवन का निर्माण होना है।

शनिवार को नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा विद्यालय भवन का निरीक्षण कर प्रशासन से मजबूत ऐतिहासिक भवन को गिराने पर रोक लगाने की मांग की है। जागरूक नगरवासियों का कहना है कि विकास का हम स्वागत करते है लेकिन यह विद्यालय भवन तिलकायत श्री गोविंदलाल जी महाराज द्वारा जनता को समर्पित निशानी के रूप में आज भी मजबूती के साथ खड़ा है उसका उचित संरक्षण कर सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षण किया जाना चाहिए व विद्यालय परिसर में जीर्णशीर्ण हालात के कमरों को हटा कर अतिरिक्त उपलब्ध भूमि पर नवनिर्माण किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि व प्रशासन यदि सामूहिक प्रयास करे तो यह भवन पुरामहत्व की श्रेणी में आ सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल एक्टिविस्ट सीए दिनेश सनाढ्य द्वारा लगातार प्रशासन को भवन की रिपोर्ट में गड़बड़ी के अंदेशे के साथ सूचित किया गया व जीवन की कीमत पर एकत्रित जनता की डीएमएफटी राशि के दुरुपयोग को रोकने की मांग भी की गई । प्रशासन द्वारा जायज मांग को नजरअंदाज कर टेंडर करते हुए भवन गिराने की कवायद देख नगर के जागरूक लोगों द्वारा इस भवन का सामूहिक निरीक्षण किया गया। सभी ने इसे जर्जर बताने पर गड़बड़ी का अंदेशा व्यक्त कर इसके संरक्षण की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा  है।

इस दौरान सी ए दिनेश सनाढय, एडवोकेट कृष्ण कांत पालीवाल,एडवोकेट भरत कुमावत, एडवोकेट भावेश सांचिहर, गणेश कुमावत, उमेश सोनी, महेश साचिह्रर पूरन सिंह, कमल शर्मा, हरीश जोशी, राजेंद्र रेही, गोपाल जोशी , जगदीश सनाढय , विमल ईनाणी आदि सहित अन्य मौजूद रहे।