नाथद्वारा पुलिस द्वारा 12 ग्राम स्मैक परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार


नाथद्वारा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतू पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा निर्देश की पालना मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजसमंद के निर्देशन व सुपरविजन मे थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित मय पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुये मावली रोड नाथुवास पर नाकाबन्दी लगा दो युवक को कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक ब्राउन सूगर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनसे सघन पूछताछ जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कुलदीप सिंह पिता देवीसिंह जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी धर्मराज मंदिर के पीछे नाथूवास थाना नाथद्वारा व  शंकरलाल पिता रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी जेवाणा थाना फतेहनगर जिला उदयपुर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च 2022 को करीब 3 बजे थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनके पास अलग अलग मोटरसाईकिल होकर मावली की तरफ से नाथद्वारा आ रहे है। जिनके पास अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) है व बेचने के लिये नाथद्वारा आ रहे है, समय रहते उन्हे पकडा जा सकता है। सूचना पर थानाधिकारी पूरणसिह मय टीम थाने से रवाना हो पॉवर हाउस के पास, मावली रोड, नाथूवास समय 4.30 पीएम पर पहुच नाकाबंदी प्रारम्भ की। नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाईकिले तेज रफ्तार मे मावली की तरफ से आती नजर आई जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा रूकवाई गई तो उक्त दोनो मोटरसाईकिल चालक वाहनो को नही रोककर भागने लगे, जिन्हे पुलिस जाब्ता द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। उक्त दोनो व्यक्तियों से उनकी तलाशी की सहमति ले तलाशी ली गई तो दोनो व्यक्तियो के पास से कुल 12 ग्राम अवैध स्मैक ब्राउन सुगर मिलीे जिसे जब्त की गई।
उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकल अवैध कार्य मे उपयोग मे लेने से उक्त मोटरसाईकिलो की भी जब्त किया गया एवं दोनो व्यक्तियों के पास से चार मोबाईल फोन भी जब्त किये गये।
कार्यवाही के दौरान नाथद्वारा पुलिस टीम में पूरण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, धीरचंद हैड कांस्टेबल, अशोककुमार हैड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, अर्जुन,रामेश्वर लाल,हमेर, निर्मल,रतनलाल, बालाराम शामिल रहे।