आमेट पुलिस ने 1 किलो अफीम के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजसमंद। पुलिस अधीक्षक राजसमन्द सुधीर चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा तथा पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी प्रेमसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना आमेट ने मय जाब्ता लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं गश्त के दौरान लिकी तिराहा आमेट पहुंच कर लिकी की तरफ से एक मोटर साईकिल पर सवार दो लड़कों से एक किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त चिन्टू मेनारीया पिता सत्यनारायण मेनारीया उम्र 20 वर्ष निवासी किशनकरेरी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ व घनश्याम शर्मा पिता जगदीश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भानाखेडी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ मोटर साइकिल पर सवार लिकी की तरफ से आ रहे थे जो पुलिस को देखकर वापस लिकी की तरफ भागने लगे । पुलिस द्वारा उनका पीछाकर दोनो को धरदबोचा। एसएचओ प्रेमसिंह द्वारा पूछताछ पर वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके जिस पर तलाशी के दौरान मोटर साईकिल पर रखे काले बैग में कपडे के नीचे एक कपडे की थैली में प्लास्टिक की पन्नी में पैक तरल पदार्थ के रूप में अफीम बरामद की गई।   बरामद अफीम को अपने कब्जे में रखने, परिवहन करने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण घनश्याम शर्मा व चिन्टु मेनारिया को इस बाबत अनुज्ञापत्र होने बाबत पूछा तो दोनो ने अपने पास बरामद अफीम के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। अफीम का तोल किया तो पोलिथिन की थैली सहित अफीम का वजन एक किलोंग्राम होना पाया गया। अफीम को नियमानुसार जब्त किया गया। मोटर साईकिल नम्बर आरजे 09 डीएस 7476 को जब्त की गयी। मुल्जिम चिन्टू मेनारीया पिता सत्यनारायण जी मेनारीया उम्र 20 वर्ष निवासी किशनकरेरी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ राज. व घनश्याम शर्मा पिता जगदीश जी शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भानाखेडी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ राज. के कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ अफीम धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाया जाने से दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो से जब्त शुदा अफीम डोडा पोस्त के बारे मे पुछताछ जारी है प्रकरण का अनुसंधान भवानी शंकर सुथार थानाधिकारी चारभुजा के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही के दौरान आमेट पुलिस टीम के प्रेमसिह खंगारोत उ.नि. थानाधिकारी, डाउराम हैड कानि., श्रवण कुमार हैडकानि. , कॉन्स्टेबल गोविन्दसिंह, बलवीर, हंसराज, शिवराज, रामनारायण, गणपतसिंह , यशपालसिंह शामिल रहे।