मणिपुर में हो रही हिंसा व जातिवादी संघर्ष को रोकने में केंद्र सरकार की विफलता एवं अकर्मण्यता से पूरा देश स्तब्ध हैं – हरिसिंह राठौड़

मोदी सरकार के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना, पैदल मार्च कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन 


राजसमन्द @RajsamandTimes। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेंटी राजसमंद द्वारा जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ,नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में पुरानी कलेक्ट्री के बाहर मणिपुर में महिलाओं,आदिवासियों, अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाही हेतु धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर जिला कलक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया ।


धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कहा कि पिछले 2 माह से अधिक समय से मणिपुर प्रदेश में जातीय हिंसा में असंख्य लोग अपना जीवन एवं संपत्ति गवा चुके हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार की अकर्मण्यता के कारण मणिपुर प्रदेश में आदिवासी महिला एवं अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार हो रहे है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलें रोज उजागर हो रहे है, किंतु देश के प्रधानमंत्री मूक दर्शक बने बैठे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा महिला,आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। मणिपुर राज्य में हो रही हिंसा पर ना तो संसद में चर्चा की जा रही है ना ही जनता के सवालों के जवाब केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे है। मणिपुर में हो रही हिंसा एवं जातीय संघर्ष को रोकने में केंद्र सरकार की असफलता एवं अकर्मण्यता से पूरा देश स्तब्ध है।


उक्त धरने को संबोधित करते हुए भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा केंद्र की मोदी सरकार में पूरा देश हिंसा ,असहष्णुता,आर्थिक अराजकता के दलदल में फस गया है । चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है । देश के प्रधानमंत्री मणिपुर में महीनों से हो रहे हिंसा को रोकने के बजाय विदेशों के भ्रमण पर चले जाते है । देश की जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका मुँह तोड़ जवाब भी जरूर देगी । कांग्रेस गरीब मजदूर आमजन की पार्टी है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा किया व प्रदेश में शांति हेतु लगातार अपील कर रहे है । लेकिन जिम्मेदार लोग सत्ता में मद में चूर है ।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर,नारायण सिंह भाटी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन प्रस्तुत कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया से आग्रह करती है कि मणिपुर में महिलाओं, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाही की जाए।
प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य शान्तिलाल कोठारी,आशा पालीवाल,सभापति अशोक टाक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचौली, आमेट चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा,नाथद्वारा चेयरमैन मनीष राठी,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर,दिलीप सिंह राव,सूरत सिंह दसाणा,महामंत्री गोविंद सनाढय,जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, बहादूर सिंह चारण, ब्लॉक अध्यक्ष केसर सिंह,माधवलाल अहीर,राजेश गुर्जर, नगर अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रकाश नारायनिया,जिपस लेहरुलाल अहीर ,उपाध्यक्ष नानालाल सार्दुक,नारायण सिंह सोलंकी ,सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, महासचिव मुकेश भार्गव,राजकुमारी पालीवाल,हेमन्त रजक,सचिव हरिवल्लभ पालीवाल,परसराम पोड़वाद,अजय सिंह मेवाड़,मंडल अध्यक्ष भूरालाल कुमावत,पार्षद दीपक जैन, मोनिका खटीक,सरपंच जगदीश गुर्जर,पिरु खींची सहित पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने किया ।