शराब की दुकान में नकबजनी के मामले का खुलासा, 150 शराब की पेटीयां चोरी करने वाले चार गिरफ्तार



खमनोर @RajsamandTimes। खमनोर पुलिस ने शराब की दुकान में नकबजनी कर 150 पेटी शराब चुराने के मामले का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खमनोर निवासी राजकुमार पिता सोहनलाल टांक ने पुलिस थाना खमनोर में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 8 जुलाई की रात 8 बजे सेल्समेन दुकान को बन्द कर चला गया था। 9 जुलाई को जब सेल्समेन दुकान पर गया तो दुकान की पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। उक्त खिडकी से अज्ञात बदमाशान प्रवेश कर दुकान में रखी देशी व अंग्रेजी शराब की कुल 150 पेटीया चुराकर ले गये है । प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर खमनोर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीयों को जानकारी दी गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर जोशी आईपीएस द्वारा सम्पति संबंधीत अपराधों में वांछित व संकिय अपराधीयों से पूछताछ व अपराधियों की तरीका वारदात के आधार पर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजसमंद के निर्देशन में तथा दिनेश सुखवाल आरपीएस वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी भवानी शंकर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा थाना सर्कल मे शराब चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में मुखबिरों से जानकारी जुटाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर निगरानी की गई। इस दरम्यान थाने पर गठीत टीम द्वारा थाना सर्कल के शिशोदा, कुंठवा, सायो का खेडा गांवगुडा झालो की मदार कोशिवाडा, मडका, उसरवास, दडवल, सतलेवा आदि जगहों पर मुखबीरो से सम्पर्क कर पुलिस के खुफिया तंत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश की तथा आधुनिक तकनीकी के माध्यम से वारदात मे संल्लिप्त मुल्जिमानो को ट्रेस आउट कर जगह-जगह दबीश देकर चार व्यक्तियों सुरेन्द्रसिंह पिता शंकरसिंह चुण्डावत राजपूत उम्र 20 साल निवासी दुदीबेरी शिशोदा, थाना खमनोर जिला राजसमंद,भरत पिता केसुलाल खटीक उम्र 26 साल निवासी शिशोदा थाना खमनोर जिला राजसमंद, केसुलाल पिता दौलतराम गमेती उम्र 24 साल निवासी वाणमाता मंदिर शिशोदा थाना खमनोर जिला राजसमंद, शंकर गमेती पिता उदयराम गमेती उम्र 27 साल निवासी बाणमाता की मगरी, शिशोदा, थाना खमनोर जिला राजसमंद को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उक्त वारदात सुरेन्द्रसिंह व उसके साथियों द्वारा ही करना पाया गया जिस पर मुल्जिमान को नियमानुसार गिरफ्तार कर अनुसंधान के दौरान मुल्जिमान द्वारा चोरी की गई विभिन्न अंग्रेजी व देशी ब्राण्ड की कुल 150 पेटीयां बरामद की गई मुल्जिमान को न्यायालय में पेश कर जेसी रिमाण्ड प्राप्त कर जिला कारागृह राजसमंद में जमा करवाया गया।

वारदात करने का तरीका –
सुरेन्द्रसिह व उसके साथियों ने 8 जुलाई को रात्रि के समय शिशोदा गांव से आगे सुनसान रास्ते के साईड में स्थित शराब की दुकान के पीछे की तरफ लगी हुई लोहे की ग्रिल को तोडकर शराब की दुकान के अन्दर रखी 150 शराब की पेटियों को चोरी कर अभियुक्त शंकर गमेती के कुँए के पास स्थित चरनोट भूमि के पास स्थित झाडियों में छिपा दी।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में भवानीशंकर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना खमनोर, झाबरमल हैड कॉन्स्टेबल, मोहित कुमार कॉन्स्टेबल,बुधराम कॉन्स्टेबल, नरेन्द्र कुमार कॉन्स्टेबल, लक्ष्मीनारायण कॉन्स्टेबल शामिल रहे।