विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने किया महाराणा प्रताप एवं राणा पूंजा की प्रतिमाओं का अनावरण

खमनोर@RajsamandTimes । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध की साक्षी रही ग्राम पंचायत मोलेला की भूमि के भामाशाह तोला राम सुथार द्वारा बस स्टैंड पर निर्मित प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप एवं आदिवासी सेना के सरदार राणा पूंजा की प्रतिमा व सर्किल का अनावरण गुरुवार को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के करकमलों द्वारा विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव,जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के सानिध्य में किया गया। प्रतिमाओं के अनावरण पश्चात आयोजित समारोह के शुभारंभ पर महाराणा प्रताप को समर्पित गीतों पर स्थानीय बालिकाओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।

मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने समारोह में उपस्थित सभी ग्रामीणों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप व राणा पूंजा के आदर्श संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षित बनाने का आव्हान किया। अपने संबोधन में डॉ जोशी ने समारोह में उपस्थित राजस्थान सरकार के मंत्रियों से ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु सड़क निर्माण एवं विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांग रखी।
विशिष्ट अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं में से एक महंगाई राहत शिविर को राज्य सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से ही आज गरीब का बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ पा रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा सड़क निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए उन्होंने फतेहपुर से कामा होते हुए खमनोर सड़क के लिए 22 करोड़, बागोल- परावल सड़क के लिए 11 करोड़ रुपए के कार्य की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में हुए है। इस अवसर पर उन्होंने सेमा व मोलेला को खमनोर फीडर से जोड़ते हुए 24 घण्टे थ्री फेज बिजली देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोशिवाड़ा जीएसएस को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा जल्द से जल्द बना दिया जाएगा, जिससे कोशीवाड़ा क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। नाथद्वारा में एक ही एईएन ऑफिस होने की जानकारी पर उन्होंने शीघ्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अलग- अलग कार्यालय बनाने का कार्य भी जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा भामाशाह तोलाराम सुथार को पगड़ी एवं इकलाई पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ा भाणुजा-मोलेला-परावल सड़क का शिलान्यास भी किया गया

समारोह में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, डेयरी संघ अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गुर्जर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, मोलेला सरपंच सीमा जैन, समाजसेवी सुधीर जैन व अन्य गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।