जिला कारागार में रेडक्रास सोसायटी ने मास्क, साबुन,गाउन किए वितरित

बंदीगृह सुधार का अवसर – कैदी सोच में सकारात्मकता लाए

राजसमंद। भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजसमंद की ओर से रविवार को कारागृह के सभी बंदी और कार्मिकों को मास्क,साबुन वितरित किए गए ,साथ ही स्वास्थ सुरक्षाकर्मियों के लिए भी मेडिकल गाउन प्रदान किए ।
इस अवसर उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं सोसायटी के पूर्व मानद सचिव राजकुमार दक ने कोविड 19 से सुरक्षा के लिए वैक्सिनेशन, सामाजिक दूरी,मास्क और सेनेटाइजर जरूरी है।
उन्होंने बंदियों से राग,द्वेष और नशामुक्ति की भी अपील की। सोसायटी मानद सचिव दिनेश श्रीमाली ने कहा कि कारागृह जीवन सुधार का अवसर मान हमें अपने आपको बदलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस का पालन ही कोविड से बचाव का उपाय है ऐसे में इसका पालन करें।
इस अवसर पर रक्तदान अभियान के प्रेरक बृजलाल कुमावत, समाजसेवी शब्बीर बोहरा, उप कारापाल जीतमल मेनारिया,नाथुसिंह और नारायण सिंह भी उपस्थित थे।