कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में हुई गहलोत की चुनावी आमसभा

राजसमंद। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजसमन्द क्षेत्र के आमजन से कांग्रेस पार्टी अपेक्षा करती है कि आप हमें उप चुनाव में जीत दिलाकर ढाई साल का वक्त दीजिए, हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे, हर सुख.दुख में भागीदार बनेंगे। राजसमन्द क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह तत्पर होकर कार्य करेंगे और यदि हम अपने वादों पर खरा नहीं उतरें तो अगली बार अस्वीकार कर देना। राजसमन्द झील को लबालब रखने का मसला हो या जनहित का और कोई मुद्दा हो, कांग्रेस पार्टी ऐसे हर पहलू पर गम्भीरता से काम करेगी, यह यहां की आम जनता से वादा करते है। मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बात राजसमन्द विधानसभा के आगामी उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में यहां सौ फिट रोड़ स्थित भिक्षु निलयम के समीप आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना प्रबन्धन में बेहतर काम किया है जिसकी सराहना पूरे देश में हुई है। सरकार ने अन्य कई योजनाओं का लाभ देने के साथ ही 35 लाख परिवारों को साढ़े तीन हजार रूपए नकद सहायता देकर सम्बल दिया है। सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रवासी हमें उप चुनाव में आशीर्वाद के रूप में ढाई साल का समय देते है तो विकास की गंगा बहाएंगे और यदि ढाई साल का काम पसंद नहीं आए तो भले ही हमें फिर अवसर मत देना। उन्होंने भरपूर समर्थन देकर पार्टी को जीत दिलाने का आह्वान कर कहा कि हम ऐतिहासिक कार्य कराएंगे। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि ये चुनाव किसी सरकार को बनाने या बिगाडऩे का फैसला नहीं करेंगे बल्कि ये केन्द्र में बैठी सरकार के कुशासन के प्रति आमजन का विरोध प्रदर्शित करेगा। उन्होंने कांग्रेस को मत व समर्थन का आह्वान करते हुए कहा कि हम हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे तथा जिले में ऐतिहासिक कार्य कराएंगे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि गहलोत सरकार ने अपने शुरूआती एक साल के कार्यकाल में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबन्धन को सुधारा और फिर कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट से प्रदेश को उबारने का अहम काम किया। इसके बावजूद सरकार ने प्रदेश के विकास को अवरूद्ध नहीं होने दिया तथा जो बजट पेश किया वह गरीब, किसान सहित हर वर्ग के हित में कारगर रहा है।

अंत में पार्टी प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित जन समुदाय को विश्वास दिलाया कि उन्हें अवसर मिला तो वे पूर्ण समर्पण व सेवाभाव से कार्य करेंगे तथा हर वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सभा में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री अर्जुन बामनिया, युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, मदनलाल चौहान, पूर्व प्रधान गुणसागर कर्णावट, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं क्षेत्रभर से आए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे। प्रारम्भ में जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, रमेश राठौउ़, महेश प्रतापसिंह लखावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुन्दरलाल कुमावत, डालचंद कुमावत लवाणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण आदि ने अतिथियों का साफा व इकलई पहनाकर स्वागत किया। संचालन पीसीसी सचिव एवं कांग्रेस चुनाव पर्यवेक्षक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने किया।

राजसमन्द झील वर्ष पर्यन्त लबालब भरी रहे, कोई ठोस योजना लागू करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी चाहते है कि ऐतिहासिक राजसमन्द झील वर्ष पर्यन्त लबालब भरी रहेए इससे पेयजल एवं सिंचाई सुविधाएं बढ़ेगी वहीं पर्यटन को बढावा मिलेगा जो इस क्षेत्र के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। इसके लिए निकट भविष्य में कोई ठोस योजना लागू करेंगे जिसके लिए सर्वे कराया जा रहा है तथा एस्टीमेट तैयार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बाघेरी नाका एवं राजसमन्द को जोडऩे वाले फोरलेन सड़क मार्गो की चर्चा करते हुए कहा कि डॉ सीपी जोशी जैसे जुझारू नेताओं की बदौलत ऐसे बड़े काम हो पाए है जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस चुनाव में जनता जनार्दन कांग्रेस को आशीर्वाद दें ताकि राजसमन्द में ऐतिहासिक कार्य कराए जा सके। उन्होंने कहा कि हमनें जो वादे किए थे, वे निभा रहे है। उप चुनाव में कांग्रेस को मौका मिलता है तो सरकार और भी मजबूत होगी तथा बेहतर कार्य कर सकेगी। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने का कुत्सित प्रयास करती रही है, ओछे हथकण्डे अपनाकर सरकारों को अस्थिर करने का काम कर रही है जिसे जनता को इन उप चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देकर सबक सिखाना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है पूर्व में कांग्रेस की भूल रही होगी लेकिन जनता जनार्दन से आह्वान करते है कि वह पुरानी गललियों को माफ कर एक नई शुरूआत करें तथा हम विश्वास दिलाते है कि राजसमन्द का चहुंमुखी विकास करेंगे। जिला मुख्यालय एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कराएंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही हुए नगर परिषद चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाकर जनता ने कांग्रेस पार्टी का मनोबल बढ़ाया है तथा हमें विश्वास है कि इस उप चुनाव में भी क्षेत्रवासी कांग्रेस को आशीर्वाद देंगे। इस दौरान सीएम ने प्रत्याशी तनसुख बोहरा के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हमनें ऐसे व्यक्ति को चुनावी मैदान में उतारा है जिनमें जन सेवा का जज्बा है, वे पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से पूरे क्षेत्र की सेवा करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के राजसमंद आगमन पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में प्रभु की इकलाई प्रसाद एवं छवि भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, विधायक सुदर्शनसिंह रावत, पूर्व विधायक पुष्करलाल डाग़ी, पीसीसी सचिव वीरेंद्र वैष्णव, सभापति अशोक टांक, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़,पार्षद रमेश राठौड़, दिलिपसिंह राव, पूर्व उपजिला प्रमुख मदन गुर्जर, महासचिव किशनलाल गाडरी, सचिव कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, परसराम पोरवाड़, अशोक दाधीच, शंकर सचदेव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।