राजीविका बना महिला सशक्तिकरण का मंच, महाराणा प्रताप क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा आयोजित

खमनोर@RajsamandTimes। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक उत्थान की दिशा में सफलता के साथ अग्रसर है। स्वयं सहायता समूह बना कर अपने प्रयासों से महिलाएं एकजुट सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर ग्रामीण विकास में अपना योगदान दे रही है एवं स्वयं अपने ग्राम संगठन समूह के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का चयन कर राजीविका के अभियान को सफल बना रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को राजीविका खमनोर ब्लॉक के महाराणा प्रताप क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा हुई।  जिसमे 6 ग्राम पंचायत के 15 ग्राम संगठन के पदाधिकारीयों व समूह की महिलाएं उपस्थित हुई।

आमसभा का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ हुआ। क्लस्टर पदाधिकारियों ने अतिथियों में खमनोर सरपंच ममता वीरवाल, प्रधान भेरुलाल वीरवाल, विकास अधिकारी मुकेश जेमन, कैनेरा ब्रांच मैनेजर शालीन, पत्रकार गिरीश पालीवाल आदि का स्वागत सत्कार किया।
जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा के निर्देशन में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने सभी उपस्थित महिलाओं को परियोजना से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया और लघु उद्योग लगवाने हेतु समस्त जानकारी प्रदान की।  प्रधान भेरुलाल वीरवाल ने सभी महिलाओं को राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।


कुसुम रेगर लेखापाल ने क्लस्टर का संपूर्ण आय व्यय की जानकारी दी। कमलेश दाधीच ने वित्त समावेशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मनीष मेवाड़ा बीटीसी ओ एफ एस ने महिलाओ को छोटे छोटे लघु उद्योग व उद्यम हेतु मुद्रा ऋण ,प्रधानमंत्री योजना ऋण, ओएसएफ ऋण के बारे में जानकारी दी। आम सभा में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कार्यकारी समिति में चुनाव करवाकर पद पर सशपथ नियुक्ति दी गई । आमसभा के अंत में क्लस्टर मैनेजर पुष्पा गायरी ने सभी उपस्थित महिलाओं एवं अतिथियों का  आभार ज्ञापित किया।
आमसभा में अमित कुमार जोशी ब्लॉक इंचार्ज खमनोर, कमलेश दाधीच बीटीसी एफआई, मनीष मेवाड़ा बीटीसी ओएसएफ ,नरेश क़ृषि विशेषज्ञ, ए एम पी गणेश, आईएफसी डिटीएस रेखा पालीवाल, एंकर अनीता, आईएफसी कोर्डिनेटर जगदीश, सीसी आशा सालवी, कैलाशी सहित ऑल ब्लॉक व क्लस्टर स्टाफ मौजूद रहे। आमसभा में बेस्ट कैडर का सम्मान डाटा सखी चंदा माली को दिया गया व मंच संचालन क्लस्टर मैनेजर पुष्पा गायरी ने किया।