राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

राजसमंद। राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द के पदाधिकारियों द्वारा हाल ही में हुई घटना जिला अस्पताल चितोड़गढ़ के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा नर्सिंग कर्मी मुकेश शर्मा को मानसिक प्रताड़ित करते हुए निलंबन कर दिये जाने के विरोध में जिला कलेक्टर अरिवंद पोसवाल को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नाम ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष मुकेश आमेटा ने बताया कि विश्व व्यापी महामारी में नर्सिंग कर्मी जी जान से अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे है लेकिन इस प्रकार किसी अधिकारी द्वारा बेकसूर कर्मचारी को प्रताड़ित कर निलंबित करवाना गलत है। यह जो घटना हुई है उससे नर्सिंग साथियों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में लिखा गया है कि निलंबित किये गए नर्सिंग कर्मचारी मुकेश शर्मा को पुनः निलंबन के आदेश को रद्द कर यथावत स्थान के लिये शीघ्र ही आदेश जारी करावे।
ज्ञापन देने के दौरान पीएमओ नाथद्वारा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ओर मुकेश शर्मा उपस्थित थे।

उक्त जानकारी राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द के जिला मीडिया प्रभारी राकेश पालीवाल ने दी।