टोल मुक्त के लिए राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

राजसमंद। चिकित्सा विभाग राजसमन्द में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियो को कोविड – 19, मौसमी बिमारियों व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिये कभी भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर तत्काल प्रभाव से जाना होता है तथा रास्ते मे पड़ने वाले टोल से चिकित्सा कार्मिकों के स्वयं के पैसो की क्षति के साथ साथ टोल पर लाइन में लगने से समय का भी सदुपयोग नही हो पाता है।
राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द द्वारा जिला कलेक्टर अरविंंद पोसवाल को दिए ज्ञापन में राजसमन्द जिले में आने वाले सभी टोल को चिकित्सा कार्मिकों के टोल मुक्त रखने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान राजस्थान नर्सेस यूनियन जिला अध्यक्ष मुकेश आमेटा, पीएमओ अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित थे। उक्त जानकारी राजस्थान नर्सेस यूनियन राजसमन्द के जिला मीडिया प्रभारी राकेश पालीवाल ने दी।