मेवाड़ के होनहार विनायक पालीवाल का एसएससी टेक्नीकल भारतीय सेना में चयन

नाथद्वारा। भारतीय रक्षा मंत्रालय के भर्ती महानिदेशालय ने शार्ट सर्विस कमीशन के अंतिम परिणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग हेतु बुलावा भेज दिया है।

हल्दीघाटी नाथद्वारा जिला राजसमन्द के होनहार प्रतिभाशाली छात्र विनायक पालीवाल पिता कमल मीना पालीवाल का एसएससी टेक्निकल में 65वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में चयन होने से उनके शुभचिन्तकों व परिवार में खुशी की लहर छा गई। यह चयन राजसमन्द मेवाड़ के लिए गौरव की बात है।

विनायक ने तमाम संघर्ष व मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए विगत 8 वर्षों में लगातार 7 बार प्रयास किये व अंततः आल इंडिया में 65वीं रैंक हासिल कर सफलता का इतिहास रच दिया। अपने लक्ष्य के प्रति सजग विनायक का भारतीय सेना में चयन होकर एक वर्ष का प्रशिक्षण ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया – बिहार में आरम्भ हो चुका है व प्रशिक्षण उपरांत उन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन दिया जाएगा।

बता दे कि विनायक पूर्व में बीएन कॉलेज उदयपुर से एनसीसी के कैडेट रहते हुए प्रधानमंत्री रैली नई दिल्ली में शामिल हो चुके है ।

विनायक की इस सफलता पर राजसमन्द टाइम्स परिवार व समस्त परिजनों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की बधाई।