विश्वास स्वरुपम लोकार्पण महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में

उपराष्ट्रपति धनकड़,लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला और रेल मंत्री वैष्णव को दिया न्यौता

नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर से आयोजित ‘‘विश्वास् स्वरूपम्’’ के लोकार्पण महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। पाण्डाल से लेकर स्वागत द्वार, कथा स्थल, भोजन शाला, प्रभु प्रसाद, पार्किंग, अतिविशिष्ट गृह, भंडार शाला, स्विस टेंट, चिकित्सा, बिजली, पानी, अग्निशमन, खोयापाया की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुजरात से 250 से अधिक रसोईये कारीगरों के साथ नाथद्वारा पहुच कर अपने कार्यों में जुट गए है 50 से अधिक भट्टियों का निर्माण किया गया है भोजनशाला में देसी पद्धति से भोजन बनाया जाएगा। जहाँ प्रतिदिन लाखों लोगों का प्रभु प्रसाद बनेगा।

इसके साथ ही बुधवार को संस्थान के प्रकाश पुरोहित और लक्ष्मण दीवान ने उपराष्ट्रपति जयदीप धनकड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदि को महोत्सव में निमंत्रित किया । दूसरी ओर इस आयोजन को लेकर श्रीजी की नगरी में असीम उत्साह नजर आ रहा है। युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। भव्य स्वागत द्वार के साथ ही भोजनशाला का कार्य अंतिम चरण मे है।

स्विस टेण्ट बन कर तैयार

आयोजन स्थल के निकट ही मेहमानों के ठहरने के लिए सर्वसुविधा युक्त स्विस टेण्ट बनकर तैयार हो गये है। इनमे अन्य सुविधाओं को विस्तारित किया जा रहा हैं। यहां मेहमानों के ठहरने के लिए 200 स्विस टेण्टों का एक अस्थाई शहर बनाया गया है।