चिकित्सा के क्षेत्र में नाथद्वारा को मिली सौगात, आतिशबाजी कर जताया विधायक डॉ.जोशी का आभार

नाथद्वारा। नगर के विधायक एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और नगरीय विकास हेतु निरंतर प्रयास करते हुए नित नई उपलब्धि जनता को दी जा रही है। इसी विकास यात्रा के क्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में नाथद्वारा की जनता को अब तक की बड़ी सबसे बड़ी सौगात जनता को दी है।

नाथद्वारा विधायक डॉ.जोशी के प्रयास से पहले बजट में जिला अस्पताल स्वीकृत हुआ और अब श्री गोवर्धन जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के लिए 67करोड़ 30 लाख रुपए राज्य सरकार के आदेश के बाद डीएमएफटी (DMFT)मद से स्वीकृत करवाएं। नाथद्वारा का जिला अस्पताल का अब नया भवन जल्द ही बनकर तैयार होगा इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर मनीष राठी पालिका अध्यक्ष, रमेश जैन अध्यक्ष नगर कांग्रेस,किसान कांग्रेस अध्यक्ष युवराज सिंह चोधरी,पार्षद रमेश राठोड, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह गोरवा,पार्षद दिनेश एम जोशी,पीयूष लावटी,कमलेश कुमावत, प्रकाश लोहार,सुरेश छापरवाल,संदीप सनाढय,भगवत सिंह चौहान, विजय पालीवाल, योगेश जोशी,कमल कुमावत, सतीष चोधरी,ललित पोरवाल,संदीप झा,भगवती लोहार,भरत बंशीवालचुन्नी लाल माली, राहुल कसेरा ,हितेष जैन आदि ने आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर नाथद्वारा विधायक डॉ.सी.पी.जोशी जी का आभार व्यक्त किया ।