विकसित भारत संकल्प यात्रा में कोई पात्र व्यक्ति न छूटे, सभी को लाभ मिले :जिला कलक्टर


साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश,
कहा- ‘अधिकारी दायित्वों के प्रति गंभीर रहें, आमजन से अपना व्यवहार अच्छा रखें’
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी हुई समीक्षा

राजसमंद। नवनियुक्त जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने सोमवार सुबह पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी योजनाओं और आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया और सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।

जिला कलक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, माइक और साउंड व्यवस्था, फ़ोटोग्राफी, झांकी प्रदर्शन, बैठक व्यवस्था, पास व्यवस्था आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाए एवं कोई कमी न रहे।


आमजन की समस्याओं का करें त्वरित निस्तारण

जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यालयों में पहुँचने वाले हर व्यक्ति की समस्या का प्रभावी तौर पर समाधान करें। अधिकारी समय पर कार्यालय आने की आदत डालें और आमजन के हित के कार्यों को न टालें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पत्रावलियों को लंबित न रखें और समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

हर पात्र को योजनाओं से जोड़ें, व्यवहार अच्छा रखें

विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों से योजनाओं में प्रगति बढ़ाने और हर पात्र को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं से कोई पात्र वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से आमजन से अच्छा व्यवहार रखने, मृदुभाषी रहने के निर्देश दिए। अंत में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम वर्क की तरह काम करते हुए राजसमंद को हर योजना में अग्रणी रखें।