जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने कलेक्ट्रेट के कई प्रभागों का किया औचक निरीक्षण


कर्मचारियों से कहा- ‘आमजन के काम न अटकें, समय पर निस्तारण कर दें राहत’

राजसमंद । पदभार ग्रहण करते ही जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल जिला कलेक्ट्रेट के विभिन्न प्रभागों का औचक निरीक्षण करने निकले। उन्होंने इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय, लेखा अनुभाग, सामान्य शाखा, राजस्व लेखा अनुभाग, भू अभिलेख अनुभाग, सहायता अनुभाग, विकास अनुभाग, पंचायत अनुभाग आदि में जाकर काम-काज देखा और कर्मचारियों से बात की।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को आमजन के हितार्थ सदैव तत्पर रह कर कार्य करने की बात कही। जिला कलक्टर ने कर्मचारियों से कहा कि आम व्यक्ति जब अपनी पीड़ा लेकर कलेक्ट्रेट आता है तो उसकी समस्या का समय पर समाधान करना हमारा कर्तव्य है। किसी भी व्यक्ति को यहाँ परेशानी नहीं होनी चाहिए। हर समस्या का समय पर समाधान करना होगा और इसमें कोई कोताही नहीं रहे।

उन्होंने कर्मचारियों से आम दिनचर्या, कामकाज के तरीके, साफ-सफाई, शिकायतों आदि को लेकर भी पूछा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कक्षों और कार्यालयों में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर इसके पश्चात चारभुजा भी पहुंचे एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर भी साथ रहे।