चिकित्सा संस्थानों का रखरखाव एवं परिसर में साफ – सफाई सुनिश्चित करे – डॉ लोकेश चर्तुवेदी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक


राजसमंद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनटाईडफण्ड के तहत दी जाने वाली का सद्उपयोग करें एवं चिकित्सा संस्थानों व चिकित्सा संस्थान के परिसर की साफ – सफाई एवं स्वच्छ रखे। यह निर्देश एनएचएम के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ लोकेश चर्तुवेदी ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित एक समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने कहा की प्रत्येक चिकित्सा संस्थान को उसके स्तर के अनुसार पर्याप्त राशि दी जाती है। इसलिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की जिम्मेदारी है की वो यह सुनिश्चित करे की मरीजो को चिकित्सा संस्थान पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।


उन्होंने बायोमेडिकल वैस्ट के भी नियमानुसार संग्रहण एवं निस्तारण पर जोर दिया तथा कहा की इसमें  किसी प्रकार की कौताही नही बरती जानी चाहिये।  उन्होंने प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने राज्य स्तर से इस वित्तीय वर्ष में जारी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियो के विरूद्ध अब तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को लेकर भी विस्तार से समीक्षा की।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष चौधरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित गतिविधियो पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। जिला लेखा प्रबंधक नरेश झावरिया ने जिले में अब तक हांसिल की गई वित्तीय प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता, बीसीएमओ डॉ राजकुमार खोलिया, डॉ सी.पी सूर्या, डॉ खुशवंत जैन, डॉ डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राष्ट्रसहना आजाद, डॉ समरथ मीणा, डॉ शाहिद मोहम्मद सहित जिला स्तरीय कन्सलटेंट उपस्थित थें।