महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ का मुबंई में हुआ भव्य स्वागत

प्रवासियों ने आयोजित किया नागरिक सम्मान समारोह

नाथद्वारा । मेवाड़ की सबसे चर्चित नाथद्वारा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विश्वराज सिंह  मेवाड़ अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे पर रविवार को मुबंई पहुंचे।

प्रवासियों द्वारा सांताक्रुज एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की गई। एयरपोर्ट से रैली के रूप में विश्वराज सिंह मेवाड़ वाशी बेलापुर में चारभुजा मंदिर पहुंचे व आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। दिनभर अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद विश्वराज सिंह शाम को मुख्य समारोह मेवाड़ भवन गोरेगांव  पहुंचे ।  वहां आयोजित कार्यक्रम में संयोजक गणपतनाथ सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह लोढा़, मुकेश पामेचा के नेतृत्व में नाथद्वारा विधानसभा के सर्व समाज द्वारा उनका भव्य नागरिक अभिंनदन किया गया।

इस अवसर पर नाथद्वारा से आए केसर सिंह कुठवां, क्षञिय महासभा नाथद्वारा अध्यक्ष भीम सिंह चोहान, सीपी धिंग, दिल्ली के विधायक सुभाष सचदेवा, राजपुत परिषद मेवाड़ अध्यक्ष विजय सिंह डुलावत, विक्की राणावत, पुष्कर साहु, अशोक वेष्णव, सुभाष सामोता, प्रहलाद जोशी, भरत दवे आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए महाराज कुमार के समर्थन मे वोट देने की अपील की।


आम सभा के बाद उन्होंने नाथद्वारा विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रवासी मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से रूबरू हो संवाद किया।
कार्यक्रम में मेवाड भवन गोरेगांव अध्यक्ष दिलीप नाबेडा, लाल चंद बंबोरी, हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपुत समाज मुंबई के अध्यक्ष मोहन सिंह मोखाडा, संस्थापक शंकर सिंह वरवालिया, खिम सिंह संगरूण, चेतन लक्ष्यकार,बाबुलाल जोशी ,राम पालीवाल, बामणहैडा संरपच अशोक जोशी,रमेश पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

गहलोत सरकार असफल रही = विश्वराज
नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह ने मेवाडी भाषा में उद्बोधन देते हुए कहा कि आपका और मेरे परिवार का 1 हजार साल का संबंध है। मैं उसी संबंध को मजबूत करने के लिए आप सभी से मिलने के लिए मुंबई आया हूं।
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार का एक ऐसा धारावाहिक चल रहा है जो हमारे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को ठेस पहुंचा रहा है।
वहीं दूसरी और केंद्र में मोदी साहब के नेतृत्व में संपूर्ण भारत की शान को विश्व स्तर पर बढ़ाने का काम किया जा रहा है ।
आप सब मुंबई में रहते हैं देश और दुनिया की खबर रखते हैं, किसका साथ देना है आप सब जानते हैं। मैं आपसे यही निवेदन करने आया हूं कि आप 25 तारीख के दिन राजस्थान आकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें और मोदी जी का हाथ मजबूत करें, उन्होंने कहा कि मुंबई और मुंबई में रहने वाले मेवाड़ वासीयो के प्रति मेरे मन में सच्ची श्रद्धा के भाव हैं, मैंने आपके सुख-दुख का साथी बनने के लिए ही राजनीति का मार्ग चुना है।


आप मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दीजिए मैं आपके सभी सपनों को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ काम करूंगा, अपने भाषण के दौरान विश्व राज ने में मेवाड़ी भाषा के कई ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिससे वातावरण में बैठे हुए लोग अलग ही मेवाड़ी रंग में डूबे हुए नजर आए ।