कोरोना संक्रमण से युवा पार्षद भरत लोढ़ा का निधन , विधानसभा अध्यक्ष ने किया शोक व्यक्त

राजसमन्द । नाथद्वारा विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नगर पालिका के युवा पार्षद भरत लोढ़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
डॉ जोशी ने अपने शोक संदेश में कहा कि पार्षद भरत लोढ़ा ऊर्जावान पार्षद थे तथा समाज सेवा एवं नगर विकास को लेकर जागरूक थे । कोरोना संक्रमण के बाद वे गत दिनों से अस्वस्थ थे ।
जोशी ने कहा कि लोढ़ा के असमय चला जाना मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। इस दुःख की घड़ी में मैं लोढ़ा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं एव प्रभु श्रीनाथजी से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करने की कामनाएं करता हूँ।

ज्ञात रहे कि नाथद्वारा के समाजसेवी अम्बालाल लोढ़ा के ज्येष्ठ पुत्र नगरपालिका पार्षद भरत लोढ़ा विगत दिनों कोरोना के संक्रमण से संघर्ष कर रहे थे। उन्हें नाथद्वारा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य के हालात नियंत्रण में नहीं आने पर बाद में अनंता अस्पताल तत्पश्चात अहमदाबाद चिकित्सा के लिए ले जाया गया। अहमदाबाद में इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया। परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार नाथद्वारा मुक्तिधाम में गमगीन माहौल में किया गया।

नगर के ऊर्जावान समाजसेवी पार्षद के निधन पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी,सभी पार्षदों, जैन समाज एवं नगर की विभिन्न संस्थाओं सहित गणमान्यजनों द्वारा शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नगरपालिका द्वारा लोकप्रिय युवा पार्षद भरत लोढ़ा के निधन पर गुरुवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।