पति की पुण्यतिथि पर सहायतार्थ 6101 रुपये अन्नदान हेतु नगरपालिका को भेंट

नाथद्वारा। महामारी के इस माहौल में मानव सेवा को लेकर मानवता की मिसाल अनेकों लोगों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। इसी क्रम में आज एक अनूठी पहल कर नगर पालिका नाथद्वारा कार्यालय में श्रीमती दाखी देवी निवासी होली मंगला नाथद्वारा ने अपने पति  रामचंद्र गहलोत की पांचवी पुण्यतिथि पर नगर पालिका नाथद्वारा के आयुक्त कौशल कुमार कटुमरा को 6101 रुपया कोविड-19 महामारी में इंदिरा रसोई योजना हेतु सप्रेम भेंट किए गए,जिससे गरीब और निराश्रित लोगों को इस कठिन समय में भोजन उपलब्ध कराया जा सके ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में राजस्थान में सर्वाधिक लोगों को इंदिरा रसोई योजना के तहत 1 दिन में सर्वाधिक लगभग 1200 लोगों को राजस्थान सरकार की इंदिरा रसोई योजना के तहत भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार का कहना है कि उपरोक्त समस्त कार्य विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है साथ ही समस्त कर्मचारियों का सहयोग भी सराहनीय है । कौशल कुमार खटूमरा का कहना है कि श्रीमती दाखी देवी द्वारा यह अनोखी पहल है जिसके तहत उन्होंने अपने पति पांचवी पुण्यतिथि को यादगार बनाते हुए इंदिरा रसोई योजना में राशि भेंट कर पुण्य अर्जित किया है वही उन्होंने अपील भी की है वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय यदि इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति दान अथवा भेट कर जन्म दिवस ,पुण्यतिथि ,वैवाहिक वर्षगांठ आदि यादगार बनाना चाहते हैं तो नगरपालिका के तरफ से स्वागत है ।

इस दौरान योगेश शर्मा, अग्निशमन शाखा प्रभारी मुकेश मेनारिया,चंद्रप्रकाश पुरोहित, विजेश गहलोत और एचडीएफसी बैंक के स्टॉफ मौजूद रहे ।