सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित, व्यापक दिशा-निर्देश जारी 

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव के तहत जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इस अवसर पर सामान्य पर्यवेक्षक प्रशान्त कुमार पंडा ने उपस्थित सभी मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने इस बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यों व दायित्वों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। जिनमें चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार हो यह सुनिश्चित करने का दायित्व चुनाव प्रक्रिया में लगे कार्मिको के लिए चुनाव का कार्य ऐसा महत्वपूर्ण कार्य है। इसे केवल जिला मुख्यालय से बैठकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता। अत: जिले के विभिन्न क्षेत्रों, सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्षेत्र, सेक्टर का दायित्व एक अनुभवी एवं जिम्मेदार अधिकारी को दिया गया है जो कि उस क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेगा। प्रशिक्षण प्रभारी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में 175 राजसमंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को 36 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें 36 सेक्टर ऑफिसर, मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। राजसमंद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 36 सेक्टर ऑफिसर, मजिस्ट्रेट एवं 5 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारिगण को एरिया मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला निवार्चन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल, एसपी भुवन भुषणा यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कुशल कुमार कोठारी, रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार, सीईओ निमिषा गुप्ता, मंदिर मंडल के जितेन्द्र ओझा व सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

पोसवाल ने किया ईवीएम तैयारियों का निरीक्षण

जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल के साथ एडीएम कुशल कुमार कोठारी व आरओं सुशील कुमार ने राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज में विधानसभा उपचुनाव के तहत तैयार हो रही ईवीएम की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चुनाव कर्मचारियों के लिए विठ्ठल नामदेव धर्मशाला अधिग्रहित

राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर चुनाव कार्यों में ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों व अन्य को ठहराने के लिए कांकरोली बस स्टेण्ड के पास विठ्ठल नामदेव धर्मशाला को अधिग्रहण किया गया है। जिसमें शनिवार 10 अप्रेल से 18 अप्रेल तक स्थल का अधिगहण किया गया है तथा सामान्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका आयुक्त जनार्दन शर्मा को नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है।