राजसमंद। आनंदम कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में छात्रों व प्रवक्ताओं ने भीषण गर्मी से पक्षियों को राहत देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण संस्थान परिसर में विभिन्न स्थानों पर परिण्डे बांधे। छात्रों ने परिंडे में दाना एवं पानी भर कर पक्षी प्रेम का संदेश दिया एवं अपने निवास स्थान के आस-पास एक-एक परिण्डे बांधने का संकल्प लिया।