जलदेवी माताजी मेले का विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के आतिथ्य में हुआ समापन

रेलमगरा@RajsamandTimes। नाथद्वारा विधायक व विधानसभाध्यक्ष डाॅ.सीपी जोशी ने रेलमगरा के सांसेरा “जल देवी माता जी” मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शुक्रवार को शिरकत की। डॉ. जोशी ने जल देवी माताजी के दर्शन कर क्षेत्र के लोगो के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख समृद्धि की कामना की। मेले में आयोजित भजन संध्या में हजारों की तादाद में श्रद्धालु उपस्थिति थे ।ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व अन्य अथितियों का साफा,माला एवं उपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि लोगो की आस्था को देखते हुए डॉ.जोशी ने बजट 2023 में माता जी के मंदिर के जीर्णोद्वार की घोषणा करवाई थी साथ ही बजट में पशु आहार संयंत्र (कैटल फीड) एवं फूड पार्क सांसेंरा (रेलमगरा) स्वीकृत कराया है। इस अवसर पर उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र सांसेंरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की।

समापन समारोह के अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़,पीसीसी सदस्य देवकीनदंन गुर्जर,राजसमंद नगरपरिषद सभापति अशोक टांक,राजसमंद डेयरी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर,राजसमन्द अरबन बैंक अध्यक्ष शेखर  शर्मा,रेलमगंरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान,नाथद्धारा ब्लाॅक अध्यक्ष शकंर लाल जाट,शातिंलाल कोठारी,सरपंच रमेश प्रजापत,विनोद सामर,रतनसिंह खड़बामनिया,उदयलाल अहीर,नरेन्द्र पाराशर,शातिंलाल प्रजापत,किशन गाडरी सहित हजारों की सख्यां मे ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहे। मेला समापन समारोह का सचांलन राजसमंद कृषि मंडी अध्यक्ष डालचंद कुमावत ने किया।