ब्लॉक स्तरीय हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का विशाल पदयात्रा के साथ समापन

नाथद्वारा@RajsamandTimes। रेलमगरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा चल रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का विशाल जुलूस पदयात्रा के साथ चामुंडा माता प्रांगण में आमसभा के साथ समापन हुआ।  पदयात्रा में ढोल नगाड़े के साथ रेलमगरा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने नाचते गाते अपने प्रिय नेता डॉ सीपी जोशी जिंदाबाद,कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ भाग लिया।

समापन के दौरान चामुंडा माता प्रांगण में विशाल सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के श्रम कल्याण सलाहकार उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त करना मोदी सरकार की तानाशाही है। हम सब राहुल गांधी के साथ हैं तथा इससे कांग्रेस और मजबूती से उभर कर सामने आएगी ।

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक राजसमंद अध्यक्ष शेखर कुमार ने कहा कि डॉ स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशज ने विकास की गंगा बहाई है तथा इस संपूर्ण क्षेत्र में कृषि सिंचाई पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में काम हुआ है। जिला संगठन महामंत्री तथा नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस के प्रभारी गोविंद सनाढ्य ने कहां की राजसमंद जिले में नाथद्वारा ब्लॉक ने शानदार काम किया है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया है ।

नाथद्वारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शंकर लाल जाट ने कहा कि सभी युवा कार्यकर्ताओं की बदौलत हाथ से हाथ जोड़ों अभियान में नाथद्वारा ब्लॉक ने राजस्थान में अपनी विशेष पहचान हासिल की है।सभी पंचायत में युवाओं के सहयोग एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से यह अभियान सफल रहा। घर घर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहित विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. सीपी जोशी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से अवगत कराया।

समापन के अवसर पर प्रधान आदित्य प्रताप सिंह, राजसमंद नगरपालिका उपाध्यक्ष व इंटक अध्यक्ष चुन्नीलाल पंचोली,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शांति लाल प्रजापत , हाथ से हाथ जोड़ो प्रभारी अनिल शर्मा, जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहीर, माधव लाल जाट , पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल गाडरी,प्रवीण कुमार वीरवाल, मंडल अध्यक्ष अंबा लाल गाडरी, लक्ष्मी लाल मेनारिया, माधवलाल अहीर, राजपुरा सरपंच हीरालाल गाडरी, सिंदेसर कला सरपंच कवर लाल भील, चौकड़ी सरपंच रतन सिंह , खड बामनिया सरपंच प्रतिनिधि रतन सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य हर लाल खटीक, सहकारी समिति अध्यक्ष उदय लाल अहीर, पीपली डोडिया अध्यक्ष भेरूलाल अहीर, भंवर सिंह सोलंकी, नाथूलाल अहीर, पूर्व सरपंच वर्दी चंद जाट,अंबालाल जाट, नाना लाल गाडरी, श्यामलाल दाधीच, नरेंद्र पाराशर, रतन कुमावत, सूरज वैष्णव ,एडवोकेट शांतिलाल जाट ,राकेश सनाढ्य, पृथ्वी राज पुरोहित, मुरलीधर दशोरा, किशन लाल जाट, सेवादल अध्यक्ष बाबू नाथ, फतेह मोहम्मद रंगरेज, शंभू नाथ, लोकेश सुखवाल, नरेश सुखवाल, देवी लाल जाट, सीताराम जाट, राजू मेनारिया, गौतम मेनारिया, धर्मपाल यादव, मुकेश यादव, लादू लाल रेगर, कालूराम रेगर, अर्जुन लाल रेगर, विकास खटीक, प्रभु लाल लोहार, सुनील मालीवाल, तारा बेगम, राजमल गाडरी, हीरालाल गाडरी, श्रीराम विजयवर्गीय, हमीद, भेरूलाल जाट, शोभा लाल जाट, नाथूलाल जाट, ओंकार सिंह राणावत, मोनू वैष्णव सहित सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे । संचालन सहकारी समिति मेहदूरियां के अध्यक्ष ओम प्रकाश वैष्णव ने किया।