महंगाई राहत कैम्प का जिला कलक्टर व जिला बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

राजसमन्द@RajsamandTimesराज्य सरकार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गाँवो के संग अभियान का सोमवार को जिले भर में उत्साह के साथ आगाज हुआ। इसी सिलसिले में राजसमंद नगर परिषद परिसर में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना व जिला 20 सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि आमजन एवं वंचित वर्गों को महंगाई से राहत प्रदान कराने के लिए 30 जून तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन पर महंगाई की मार नहीं पड़े यह सरकार की प्राथमिकता हैं।

बीस सूत्री कार्यक्रम उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने आमजन से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इन महंगाई राहत कैंपों का लाभ उठाएं।

नगर परिषद चेयरमैन अशोक टांक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत देने वाली योजनाओं से वंचित ना रहे। इसी मंशा से महंगाई राहत कैम्प का आयोजन कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार गाँव-गाँव और वार्ड-वार्ड तक पहुँच रही हैं।