कुएं से पानी की मोटर चोरी करने की वारदातों का खुलासा, चोरी करने वाले तथा चोरी के माल का खरीदार सहित कुल तीन अभियुक्त गिरफ्तार

खमनोर@RajsamandTimes। खमनोर पुलिस ने कुँए से पानी की मोटरें चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए चोरी करने वालों व चोरी का माल खरीदने वाले कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार परिवादी बाघसिंह पिता नाथुसिंह राजपुत निवासी सेमा ने पुलिस थाना खमनोर में एक रिपोर्ट देकर 6 अप्रैल को गांव सेमा मे अपने कुएँ से पानी की मोटर चोरी होना बताया व अन्य परिवादी नानालाल पिता धुलाजी गायरी निवासी सेमा ने भी गांव सेमा में अपने कुएं से पानी की मोटर चोरी होना बताया, जिस पर दोनो परिवादीयो से प्राप्त रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

थाना सर्कल में होने वाली चोरियों के खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा जगह जगह लोगों से जानकारी प्राप्त कर आदतन व सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई व मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त दोनों प्रकरणों में अभियुक्तगण श्रवणसिंह, सुरज सालवी तथा कालुसिंह का संलिप्त होना पाया गया। अभियुक्तगण की गांव सेमा, डाबुन, मलीदा, बडा भाणुजा कराई, मचिन्द आदि स्थानों पर जगह जगह तलाश कर अभियुक्तगणों को डिटेन कर पुछताछ की गई तो उनके द्वारा उक्त घटना को कारित करना कबुल किया। जिस पर अभियुक्तगण का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर पूछताछ व अनुसंधान किया गया तथा एक प्रकरण मे चोरी की गई मोटर को बरामद किया गया है तथा दूसरे प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

तरीका वारदात
अभियुक्तगण श्रवणसिंह व सुरज सालवी ने रात्री में बनास नदी के किनारे सुने खेतों पर रखी पानी निकालने की मोटरो के पाईप व केबल को काट कर मोटरें चोरी कर उनको सेमा चौराहे पर स्थित कालुसिंह की भंगार की दुकान पर बेच दिया करते थे। अभियुक्तगण सेमा निवासी श्रवणसिंह व सूरज सालवी को मोटर चोरी करने तथा अभियुक्त कालुसिंह को चोरी का सामान खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है।

वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में भवानीशंकर थानाधिकारी खमनोर,उदयलाल हैड कॉन्स्टेबल, झाबरमल हैड कॉन्स्टेबल, लक्ष्मीनारायण कॉन्स्टेबल, शक्तिसिंह कॉन्स्टेबल, दिनेश सिंह कॉन्स्टेबल, मोहित कुमार कॉन्स्टेबल, मोहनलाल कॉन्स्टेबल बुधराम कॉन्स्टेबल, जोधाराम कॉन्स्टेबल, किशनलाल कॉन्स्टेबल ड्राईवर शामिल रहे।