पुलिस छापेमारी में लूट, चोरी, डकैती के चालानशुदा चार अपराधी व एक गिरफ्तारी वारण्टी सहित शांतिभंग का अभियुक्त गिरफ्तार

 

खमनोर@RajsamandTimes। राज्य स्तरीय अपराधियों की धरपकड के चल रहे विशेष अभियान के तहत राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों एवं पूर्व में चोरी, लुट, डकैती में चालानशुदा अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खमनोर पुलिस द्वारा छापा मारते हुए चोरी, लुट व डकैती के मामलों मे चालानशुदा चार अपराधियों, एक गिरफ्तारी वारण्टी व एक अशांती फैलाते अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

खमनोर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शिवलाल बैरवा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा छगन पुरोहित आरपीएस वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के निर्देशन में भवानीशंक उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना खमनोर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया व कुल 28 स्थानों पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के चोरी,लूट, डकैती के मामलों में चालानशुदा कुल चार अपराधियों, एक गिरफ्तारी वारण्टी को व एक अशांती फैलाते अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ जारी है। पूर्व में संपत्ति संबंधित मुकदमों में चालानशुदा 13 अभियुक्तों से उनके निवास पर पहुंच कर पूछताछ की गई व उनके रिश्तेदारों व दोस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक हिदायत दी गई।

धड़पकड़ अभियान में चालानशुदा अभियुक्त श्रवणसिंह पिता गुमानसिंह राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी सोलंकियों की भागल सेमा, कालुसिंह पिता भैरुसिंह राजपुत उम्र 23 वर्ष निवासी सोलंकियों की भागल सेमा,सुरेन्द्रसिंह पिता प्रेमसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी डुलावतो की भागल, रुपसिंह पिता उग्रसिह राजपुत उम्र 33 वर्ष निवासी देवड़ों का गुडा उषाण, गिरफ्तारी वारण्टी महेंद्र सिंह पिता किशनसिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी खेतपाल का गुडा नेडच, व अभियुक्त पन्नालाल पिता देवीलाल गमेती उम्र 20 वर्ष निवासी चिताणी बडा भाणुजा, सुरेन्द्रसिंह पिता प्रेमसिंह उम्र 30 वर्ष निवासी डुलावतो की भागल को गिरफ्तार किया गया है।

धरपकड़ करने वाली खमनोर थाने की पहली टीम में थानाधिकारी भवानीशंकर उप निरीक्षक, नारायण कॉन्स्टेबल, राधेश्याम कॉन्स्टेबल, जोधाराम कॉन्स्टेबल,चोखाराम कॉन्स्टेबल, किशनलाल कॉन्स्टेबल एवं दूसरी टीम में अशोक कुमार सहायक उप निरीक्षक, उग्रसेन कॉन्स्टेबल, शक्तिसिंह कॉन्स्टेबल, मोहित कुमार कॉन्स्टेबल शामिल रहे।