महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती पर तीन दिवसीय मेला 22 मई से शाहीबाग में होगा, तैयारी बैठक आयोजित

खमनोर@RajsamandTimes। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती पर 22 से 24 मई तक शाहीबाग में आयोजित होने वाले मेले की तैयारी बैठक शुक्रवार को प्रधान कक्ष में प्रधान भेरूलाल वीरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी मुकेश जैमन द्वारा आयोजन को लेकर कार्यक्रम व बजट पर चर्चा करते हुए मेले को भव्यता प्रदान करने में उपस्थित सभी गणमान्य प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील की गई।

विकास अधिकारी जैमन ने बताया कि मचिंद में दो दिवसीय मेले का आयोजन 20 मई व 21 मई को होगा। तीन दिवसीय प्रताप जयंती मेले की शुरुआत 22 मई प्रातः 8 बजे हल्दीघाटी के मुख्य युद्व स्थल रक्ततलाई से मेला स्थल तक जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल द्वारा परम्परागत शोभायात्रा द्वारा की जाएगी। 10 बजे मेले का मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा विधिवत झंडारोहण कर शुभारंभ होगा। प्रताप के प्रिय अश्व चेतक की स्मृति में अश्व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा,जिसमें आसपास के अश्वपालक भाग लेंगे। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन आदिवासी खेलकूद प्रतियोगिता , वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। तीसरे व अंतिम दिन खेल स्पर्धाओं के पश्चात सायंकाल पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा। रात्रि में सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

बैठक में उप प्रधान वैभवराज सिंह चौहान, विकास अधिकारी मुकेश जैमन ,पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी, पूर्व सरपंच डालू सिंह राजपूत,पूर्व उप सरपंच उनवास लहर सिंह, हल्दीघाटी हेरिटेज विलेज रिसोर्ट से मोहन लाल श्रीमाली, जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोपेश माली, हल्दीघाटी पर्यटन समिति अध्यक्ष राकेश पालीवाल, जय मेवाड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमन्त सिंह, अन्य कर्मचारी, सचिव व स्वयंसेवी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।