जिला कलेक्टर सक्सेना ने किया प्रदेश की प्रथम ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत केलवाड़ा का निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हुए कार्यों को सराहा, आरआरसी सेंटर की कार्यप्रणाली को जाना
राजसमंद।  जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा कुम्भलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत को जाना गया ।
पंचायत समिति कुम्भलगढ़ के केलवाड़ा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किये गए कार्याे का औचक निरक्षण कर कार्याे की गुणवत्ता को जाँचा। नरेश जोशी खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जिला क्लेक्टर को जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत केलवाड़ा राजस्थान राज्य की प्रथम ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत घोषित हुई है।
जिसमे सेवा मंदिर संस्था द्वारा भी सहयोग किया गया है। कलेक्टर ने पंचायत के कचरा संग्रहण केंद्र का भी निरीक्षण किया जहाँ पर बने नेडप तकनीक से बने खाद के गड्डो, सूखा एवं गीला कचरा अलग करने की प्रक्रिया, आरोग्य मित्रों द्वारा किये जाने वाला कार्य, कचरा संग्रहण वाहन, कचरे के लिए समुदाय एवं होटल व्यवसायों से लिये जाने वाले यूजर चार्जेज, सफाई व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी ली गई।
प्लास्टिक कंप्रेसर मशीन की कार्यप्रणाली को देखा
कलेक्टर ने आरआरसी सेंटर पर सेवा मंदिर के सहयोग से लगाई गई प्लास्टिक कंप्रेसर मशीन से कचरा कम्प्रेस करने की जानकारी   भी ली, सेवा मंदिर के ही हिम्मत श्रीमाली द्वारा मशीन चलाकर कचरा कम्प्रेस कर मशीन की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया गया।
उपखंड कार्यालय में ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम स्वछ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें खंड समन्वयक नरेश जोशी द्वारा प्रगति से अवगत करवाते हुए ग्राम पंचायतों की डीपीआर अनुमोदित करवा कार्य करवाये जाने की जानकारी दी एवं शेष ग्राम पंचायतों की डीपीआर बनाये जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। कलेक्टर द्वारा ब्लॉक की ओडीएफ प्लस की जिले में रैंक पूछे जाने पर बताया गया कि कुम्भलगढ़ ब्लॉक की जिले प्रथम और जिले की राज्य में द्वितीय रैंक है।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग,  की प्रगति की समीक्षा भी की।
बैठक में जय पाल सिंह राठौड़ उपखंड अधिकारी, तहसीलदार केलवाड़ा एवं गढ़बोर, भगवान सिंह कुम्पावत विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।