कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क

राजसमंद। आगामी 17 अप्रैल को होने वाले राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा मत मिले उसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दर्ज से अधिक गांवों का दौरा कर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। बोहरा ने लोगों से कहा कि आप इस बार के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट कर हम पर भरोसा करें, हम आपकी हर एक छोटी से छोटी बात पर खरा उतरेंगे। पानी हो,बिजली हो या फिर महिलाओं से संबंधित कोई भी समस्या हर एक का निराकरण हमारे द्वारा करवाया जाएगा। बस आप हम पर विश्वास करते हुए एक बार मौका जरूर दें। बोहरा ने कहा कि मातृशक्ति के सुरक्षा ओर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।

तनसुख बोहरा क्षेत्र के देवथड़ी, डिप्टी, टुंकड़ा, काडा भील बस्ती, भीलो की भागल, तारोट, नोडा सहित अन्य गांव में लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे। इस मौके गामीणों ने बोहरा का माला उपरना और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, नानालाल सार्दुल, डालचंद कुमावत सहित पार्टी के लोग मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा ने जनसंपर्क के दौरान कोरोना को लेकर भी लोगों को जागरूक कर मास्क वितरीत किए।
क्षेत्र का विकास हो उसके लिए कांग्रेस को वोट दे : मंत्री टीकाराम जुली
श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने राजमसंद विधानसभा उप चुनाव को लेकर क्षेत्र के राज्यावास, मोही, कुंवारिया, घाटी, फियावड़ी भावा सहित एक दर्जन पंचायतों का सघन दौरा कर , कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में जनसंपर्क किया। कांग्रेस सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि मंत्री टीकाराम जुली ने पंचायतों पर आयोजित जनसभा में मौजूद ग्रामीणों से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मत देने की अपील की। जुली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास की पर्याय है। इस दौरान खमनोर प्रधान भेरूलाल खटीक, देलवाड़ा उपप्रधान रमेश खटीक, अशोक फागणा, जिला महासचिव किशनलाल गाडरी, सरपंच ललित श्रीमाली, जगदीश गुर्जर, यादवेंद्र सिंह भाटी, विजय प्रकाश सनाढय सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे।
क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का समय आ गया है : आंजना
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के भुरवाड़ा, चौकड़ी, मेघाखेड़ा, पिपली अहिरान, गोगाथाला, मालीखेड़ा, पेमाखेड़ा कुरज, कानाखेड़ा, मण्डफिया खेड़ा, मऊ सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में मत एवं समर्थन देने की अपील की। मंत्री आंजना ने कहा कि राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो उसका उपयुक्त समय आ गया है। जिसके लिए कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को जीता कर गहलोत सरकार के हाथ मजबूत करें। भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने कहा कि ढाई साल का मौका मिलने से राजसमंद के रुके विकास को गति मिलेगी। विगत दो दशकों से विकास अवरुद्ध हो गया था ये स्वर्णिम मौका है जिससे पूर्व की भांति बड़े विकास कार्य होंगे। इस मौके पर एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चौधरी, प्रधान आदित्यप्रताप सिंह, जिपस लहरुलाल अहीर, रतन सिंह, शांतिलाल प्रजापत, माधवलाल अहीर, नाथू अहीर सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।