राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का समापन समारोह संपन्न


राजसमंद । पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया जिसमें आलोक स्कूल, सुभाष स्कूल, एपेक्स स्कूल, सनराइज एकेडमी, आदर्श विद्या मंदिर, मयूर पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीपत सिंहानिया स्कूल एवं गांधी सेवा सदन के विद्यार्थियो के द्वारा जल चक्की चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमो के लिए आमजन को जागरूक किया। जलचक्की चौराहा से विद्यार्थियों द्वारा आलोक स्कूल के बैण्ड के साथ रैली का आयोजन किया जिसमें यातायात नियमों से संबंधित नारे लगाते हुए पुरानी कलेक्ट्रेट स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते राजसमन्द उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजसमन्द उपखण्ड अधिकारी  नरेन्द्र कुमार जैन के द्वारा फीता काटकार यातायात नियमो की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। राजसमन्द पंचायत समिति के प्रधान अरविन्द सिह राठौड द्वारा परिवहन विभाग के द्वारा किये जा रहे सडक सुरक्षा संबंधी कार्यों की प्रशंसा की। सडक सुरक्षा माह के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो के द्वारा पारितोषिक प्रदान किये गये।

यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अम्बा लाल को सम्मानित करते अतिथि।

इसके अलावा सडक सुरक्षा माह के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले यातायात पुलिस , विद्यालय प्रबंधन, बस एसोसिएशन से रूप सिंह चौधरी एवं  जाकिर हुसैन मंसुरी, एम्बुलेंस चालक  किशन सिंह, रोडवेज से सोहन सिंह राजपूत, समाजसेवी मूलाराम चौधरी, डीलर प्रतिनिधि  पंकज लोहार लविश होण्डा,  राजेश बोलिया करधर ट्रेक्टर एवं कार्यालय के कार्मिको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा सडक सुरक्षा माह के दौरान हुए कार्यक्रमो के बारे में की जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में परिवहन निरीक्षक मुकेश डाड द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।