मुख्यमंत्री गहलोत ने 368 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास , राजसमंद के विकास कार्य डॉ. जोशी की मेहनत का परिणाम -मुख्यमंत्री

नाथद्वारा को मिली ऐतिहासिक सौगातें-
– जनहितैषी योजनाओं से अब हर घर लाभार्थी -मुख्यमंत्री
– राजसमंद में बनाएंगे विकास प्राधिकरण -विधानसभा अध्यक्ष
राजसमंद। नाथद्वारा में मंगलवार का दिन जिले को करोंड़ों की सौगातें दे गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक साथ 368 करोड़ 88 लाख रुपए के विकास कार्यां की सौगात दी। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रुप से कार्यक्रम से जुड़ कर 294 करोड़ 12 लाख रुपए के विकास कार्यां का शिलान्यास तथा 74 करोड़ 76 लाख की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यां का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर घर लाभार्थी बना है। हर गांव और हर परिवार तक सुशासन की पहुंच सुनिश्चित हुई है। महंगाई राहत कैम्प के जरिए प्रदेशवासियों को आर्थिक सम्बल मिला है। प्रदेश में लागू योजनाओं सहित स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी जैसे कानूनों की देश-दुनिया में चर्चा होना कुशल वित्तीय प्रबंधन और जनता के सरकार के प्रति विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने मार्बल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों, कर्मचारियों व पिछवाई पेंटिंग के कारीगारों से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, रोजगार, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। राजस्थान को अब वर्ष 2030 तक देश का अव्वल राज्य बनाना है। इसके लिए मिशन-2030 की शुरूआत की है, जिसमें 2.50 करोड़ लोगों द्वारा सुझाव दिए जा चुके हैं। उन्हीं के आधार पर 5 अक्टूबर, 2023 को विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा। इसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से राज्य का मजबूत विकास होगा। उन्होंने कहा कि मिशन के लिए एक प्रकोष्ठ भी बनाएंगे, जिससे सुझावों का नियमित संकलन हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने डॉ. जोशी के कार्यों को सराहा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ. सी.पी.जोशी के नेतृत्व में नाथद्वारा का चहुमुंखी विकास सम्भव हुआ है। आज हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रगति की गति और बढ़ेगी। राज्य सरकार ने जनता से किए वायदों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. जोशी ने इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी है। यहां हुए विकास कार्य डॉ. जोशी के प्रयासों का ही परिणाम है।
हर वर्ग को मिली राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 2000 यूनिट निःशुल्क मिलने से राहत मिली है। इससे हर परिवार लाभार्थी बना है। राज्य में 5 वर्षों में 300 से अधिक महाविद्यालय और लगभग 96 विश्वविद्यालय खोले गए हैं। लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य कराए गए हैं। लम्पी रोग से मृत पशुओं पर पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए की सहायता दी गई। साथ ही, अब कामधेनु पशु बीमा योजना में दो दुधारू पशुओं का 40-40 रुपए का बीमा किया जा रहा है। पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर दूध अनुदान देने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिला है और राजस्थान पड़ौसी राज्य उत्तरप्रदेश को पीछे छोड़कर दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर भी आ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा किः
– राज्य कार्मिकों के हितों की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सबसे पहले राजस्थान में ओपीएस को पुनः लागू किया गया। केंद्र सरकार भी इस निर्णय को देश में लागू कराए।
– मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का बीमा दिया गया है। स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाया गया है। निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच सहित ऑर्गन ट्रांसप्लांट चिकित्सा सुविधा निःशुल्क की गई है। देश में भी यह कानून बनाकर लागू होनी चाहिए।
– इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। राज्य के बाद केंद्र ने मात्र 200 रुपए कम किए हैं, जबकि उन्हें देश में भी 500 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए।
– राज्य में लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। इससे सामाजिक स्तर बढ़ा है। केंद्र भी राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू कर जरूरतमंदों को पेंशन उपलब्ध कराए।
– गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट बनाकर डिलिवरी करने वाले वर्ग को सुरक्षा प्रदान की गई है। केंद्र भी एक्ट लागू कर एक समान योजना से लाभान्वित करें।
– राज्य सरकार ने जिस तरह राज्य सहकारी बैंकों से लगभग 22 लाख किसानों के लगभग 15 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कराया। उसी तरह प्रधानमंत्री राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों के कर्ज का वन टाइम सेटलमेंट कराए। राज्य सरकार किसानों की राशि स्वयं वहन करेगी। राजस्थान में किसानों की जमीनों की कुर्की रोकने के लिए कानून लाया गया है, केंद्र भी किसानों के हितों में कानून बनाए।
राजसमंद में बनाएंगे विकास प्राधिकरण :डॉ. जोशी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि क्षेत्र का अधिकतम विकास करने की दिशा मेंं गत पांच वर्षों में कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि वे राजसमंद और नाथद्वारा के समग्र विकास के लिए विकास प्राधिकरण के गठन हेतु प्रयास करेंगे। उन्होंने मंच में राजसमंद में नई आधुनिक मार्बल मण्डी बनाने की भी बात कही। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने मार्बल व्यवसाइयों एवं पिछवाई कारीगरों के हितार्थ कई अहम सुझाव दिए। उन्होंने आशा व्यक्त कर कहा कि राजस्थान मिशन 2030 के तहत बन रहे विजन डॉक्यूमेंट में इन सुझावों को लिया जाकर मार्बल व्यवसाइयों एवं पिछवाई कारीगरों के कल्याण के लिए निर्णय लिए जाऐंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी कार्यक्रम में उमड़े अपार जनसमूह को देख गदगद दिखे।
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी डॉ. जोशी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इसी प्रकार सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि राजसमंद जिले में हुए सर्वांगीण विकास डॉ. जोशी के प्रयासों का ही परिणाम है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यां से स्वयं को अभिभूत बताया। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों जैसे ओपीएस, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के कल्याण की दिशा में कार्य किया है। जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि राजस्थान में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बना है। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंद पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी मंच मे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
294.12 करोड़ के विकास कार्यां का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कुल 294 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यां का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रीन लंग्स गणेश टेकरी, ग्रीन लंग्स नाथद्वारा, ग्रीन लंग्स, बान्दरिया मंगरा, ऑडिटोरियम निर्माण कार्य, नो चौकी पाल पर घाट निर्माण कार्य, सोमनाथ चौराहा से धोईन्दा बस स्टेण्ड तक नाला निर्माण कार्य, भवानीमाता पहाड़ी पर इको-टूरिज्म पार्क का विकास कार्य, शिशवी फीडर एवं सेजा का खेत नया तालाब का जिर्णोद्वार कार्य, गोड़च नेड़च तालाब का मरम्मत एवं जिर्णोद्वार कार्य, चिकलवास बांध की सबमाईनरों का शेष कार्य, भराई बांध का जिर्णोद्धार कार्य, विभिन्न उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य, नया स्कूल (मोरचा) से उपला भीलवाडा किमी 0/0 से 1/500, सिम की भागल से भीमा का छापर किमी 0/0 से 2/500 गवारडी से लडपचा सड़क का शिलान्यास किया।
इसी कड़ी में चराना बावजी से धनेरिया, अरडकिया बाईपास से रेडी बंजारा बस्ती, मेनिया मैन रोड़ से कारोलिया वाया रावतों का खेडा, सांसेरा तालाब नाली से मेनिया सड़क, सिंदेसर स्कूल से गडी माता सड़क, रूपा बा गायरी के मकान से तलाई भील बस्ती खंण्डावली,नया खेडा मैनरोड से भील बस्ती होते हुए देवडो का गुडा, लाल मादडी से राणावतो का गुडा, मिडकी तालाब से लालमादडी ने. हा. 8, सागरिया भील बस्ती से मोडिया का वाला राणावतों का गुडा स्कूल तक, तकडियो का गुडा वैरतलाई वैर की भागल सडक, सगरूडियो का गुडा से गढा माता मंदिर वाया भीलबस्ती, बोल्यों की भागल से समिचा, पीलिया खाना से पायरा होते हुए पुर्बियों का नोहरा राम पुरिया मेघवाल बस्ती, केसुली बस स्टेण्ड से नवा घर होते हुए सेमल रोड तक, पीपलवास से राती तलाई वाया रोप तलाई, भंडारा भील बस्ती से मुख्य सडक तक डामरीकरण कार्य, बामनिया कला में स्कूल निर्माण कार्य, बेजनाल चौराया से सालेला वाया कोचली खेडी रोड का शिलान्यास किया।
पीपली डोडियान बायपास से फूकिया रोड़, खेडी सडक से महाविद्यालय खमनोर होते हुए सेमा सडक, भाणा की भागल से धनवल, रूपजी का गुडा (गमेती बस्ती) से ओडा की भागल होते हुए चांदनिया गांव, एमडीआर 36 मेन सडक (गाडोलिया लौहार बस्ती) से कामा सडक वाया समतला गांव, मेराजिया गांव से होकर खेतपाल बावजी तक डामरीकरण, अमृत 2.0 योजनान्तर्गत नाथूवास एवं सिंहाड़ तालाब का नवीनीकरण कार्य, आई.पी.एच.एल युनिट का भवन निर्माण कार्य, ब्लॉक ऑफिस देलवाड़ा का भवन निर्माण कार्य, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा के एकीकृत महाविद्यालय की स्थापना, राजकीय आई.टी.आई. खमनोर, राजकीय आई.टी.आई. देवगढ़, राजकीय आई.टी.आई. भीम, मल्टीपरपज हॉल व अन्य खेल मैदान जिला स्टेडियम का शिलान्यास किया।
इसी क्रम में डीएमएफटी से होने वाले विकास कार्यों सांसेरा, रेलमगरा में नवीन पषु आहार संयंत्र की स्थापना कार्य कार्य, बिलियावास, जीरण, महासतियों की मादड़ी, डुंगाजी का गाँव, भराई, रेलमगरा में उपस्वास्थ्य केंद्रों, उठारडा, उपलीओडन, गुंजोल, सेमल, गवारडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोठारिया, शिशोदाकला, धनेरिया, नेडच बनेडिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप जिला चिकित्सालय भीम का शिलान्यास किया। ऐसे ही महात्मा गांधी (अग्रेजी) उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण बलावतो का खेड़ा, कान्ता देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण नाथुवास, सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण फतेहपुर, कामा, खमनोर, मोलेला, कुंठवा, राजसमन्द ओडीआर-13 का शिलान्यास किया।
74.76 करोड़ रुपए के विकास कार्यां का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कुल 74 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यां का लोकार्पण किया। उन्होंने लव कुश वाटिका रूपनगर रेंज झीलवाड़ा, राणा का चौरा ईको पर्यटन एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य मचीन्द (प्रथम एवं द्वितीय चरण) नाथद्वारा मोबाईल केंसर वेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन निर्माण कार्य सलोदा उप स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन निर्माण कार्य कुमारिया खेड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन निर्माण कार्य पिपलवास, बालकृष्ण स्टेडियम में फ्लड लाईट लगाने का कार्य का लोकार्पण किया।
ऐसे ही आमेट, भीम, देवगढ़, रेलमगरा, राजसमन्द, खमनोर, देलवाड़ा के विभिन्न उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयां मे कक्षाकक्षों, भवन, खैल मैदान, हॉल लाईब्रेरी, कम्प्युटर लेब निमार्ण ईत्यादि कार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय राजसमन्द के नवीन भवन, बाउण्ड्रीवाल, राजकीय महाविधालय, कुम्भलगढ, जिला-राजसमन्द के भवन निर्माण कार्य, तहसील कार्यालय गढबोर के भवन का निर्माण कार्य, कॉज वे निर्माण कार्य बनास नदी पर भुरवाड़ा से पीपली अहिरान, चौड़ाई करण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य पीपली अहिरान से कुंवारिया वाया लालपुर, मेंन रोड डाबुन से एनएच 162 ई, दडवल से चिकलवास, बाईपास सडक झालो की मदार, राजकीय सी. सैकण्डरी स्कूल खमनोर में क्लास रूम का निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनेरिया में नवीन भवन निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगरूण में नवीन भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही 120 फीट रोड पर 65 बीघा पार्क पर पौधारोपण, सुरक्षा दीवार, हरित पटटी एवं ईकोटयूरिज्म कार्य तथा यमुना विकास योजनान्तर्गत पार्क के पास स्थित तालाब डिसिल्टींग, घाट निर्माण व अन्य ढांचागत कार्य, राजकीय आई.टी.आई. खमनोर का भी लोकार्पण किया।