राजीविका मिशन के चारों महिला सहकारी समितियों के होंगे अपने कार्यालय : मंत्री भूपेश

राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने पत्रकारों से रूबरू हो कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर जल्द ही राजसमंद जिले को अनेक जनकल्याणकारी के माध्यम से जोड़ कर लाभान्वित किया जाएगा, जिससे महिलाएं सशक्त होगी। महिला सशक्तिकरण के लिए राजीविका मिशन के मुंडोल, महासतियो की मादड़ी, एमडी केलवा महिला सहकारी समितियों के कार्यालय का निर्माण होगा।  लंबे अरसे के महिलाओं की मांग थी लेकिन उसके लिए स्थानीय विधायक द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ममता ने कहा कि यहां भाजपा का विधायक होने पर भी राजसमंद विकास की कई संभावनाएं होने के बावजूद भी प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले वंचित है। राजसमंद की जनता इन उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजे। फिर देखों आगामी ढाई सालों में कांग्रेस सरकार द्वारा यहां कितने विकास कार्य होते है। उन्होंने राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र के अपने दौरे के अनुभव बताते हुए मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल को लेकर बहुत समस्याएं है, हालांकि यहां पर विधायक स्वयं जलदाय मंत्री रहने के बावजूद भी यहां की जनता पेयजल की योजनाओं से वंचित है, यह बड़ी दुर्भाग्य वाली स्थिति है।

पीसीसी सचिव व कांग्रेस जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत से राजसमंद झील में पानी और युवाओं को रोजगार के लिए बड़ी इंडस्ट्री का निर्माण सहित अनेक योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा।