अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

राजसमन्द@RajsamandTimes। राजसमन्द पुलिस ने एक अवैध मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद शिवलाल बैरवा,  वृताधिकारी वृत राजसमंद बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर 3 मार्च 2023 को इंचार्ज थानाधिकारी संग्रामसिंह मय जाब्ता ने एचपी पैट्रोल पम्प के पीछे अग्रसेन भवन के पास नाकाबन्दी के दौरान की तरफ देव हैरिटेज हॉटल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति अपने बांये हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल-पैदल आता हुआ नजर आया जो एसएचओ मय जाब्ता को बावर्दी नाकाबन्दी करता हुआ सामने देखकर वापस मुडकर भागने लगा जिसको शंका होने पर एसएचओ ने हमराही जाब्ता पुलिस की मदद से तत्काल पीछा कर घेरा दे पकडकर नाम पता पूछा उसने अपना नाम लीलेश पुत्र रूपलाल माली उम्र 68 साल निवासी पीपरडा चुंगी नाका थाना राजनगर का होना बताया।

नियमानुसार लीलेश माली के कब्जेशुदा सफेद प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर देखा गया तो कट्टे के अन्दर गांजे के पौधे के सुखे हुए फुल ,बीज व पत्तीयॉ भरी हुई पाई। प्लास्टिक के कट्टे मे भरे हुए पदार्थ को एसआई संग्रामसिंह, मौतबीरान व जाब्ता ने देखा सुंघा परखा तो गांजा होना पाया व लीलेश माली ने भी गांजा होना बताया जिस पर एसआई श्री संग्रामसिंह ने लीलेश माली को उक्त गांजा परिवहन करने व कब्जे में रखने के सम्बंध में कोई वैध कागजात या अनुज्ञा-पत्र के बारे मे पुछा तो लीलेश माली ने अपने पास कोई वैध कागज व अनुज्ञा-पत्र नहीं होना बताया। लीलेश माली का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय अपराध होने से लीलेश माली के कब्जे से बरामदशुदा सफेद प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर भरे हुए गांजा को बाहर निकाल ईलेक्ट्रोनिक कांटे से तोल किया तो गांजे का कुल वजन दो किलोग्राम हुआ, अभियुक्त लीलेश माली का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से नियमानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण की इसी कडी में अभियुक्त विनोद बंजारा को अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला अभियुक्त विनोद बंजारा पुत्र गोरू बंजारा उम्र 25 साल निवासी खानिया बस्ती राज्यावास थाना कांकरोली जिला राजसमंद की पतेरसी कर अलग अलग जगहो पर दबिश दे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विनोद बंजारा से अनुसंधान जारी है।
पूर्व में अभियुक्त लीलेश पुत्र रूपलाल माली उम्र 68 साल निवासी पीपरडा चुंगी नाका थाना राजनगर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वर्तमान में अभियुक्त विनोद बंजारा पुत्र गोरू बंजारा उम्र 25 साल निवासी खानिया बस्ती राज्यावास थाना कांकरोली को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में संग्राम सिंह उप निरीक्षक, किशोरसिंह हैड कॉन्स्टेबल, विरेन्द्र कॉन्स्टेबल, महेन्द्रसिंह कॉन्स्टेबल, अभिमन्यु सिंह कॉन्स्टेबल, नारायण लाल कॉन्स्टेबल शामिल रहे।