उपचुनाव में कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ वोट करें- सांसद दीयाकुमारी

सांसद ने सहाड़ा विधानसभा में किया जनसम्पर्क और आमसभाओं को सम्बोधित

सहाड़ा/राजसमन्द। भाजपा की स्टार प्रचारक, सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में ग्राम बागड़ में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश के हालात दयनीय है। महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अपराधियों में पुलिस का भय भी खत्म हो गया है। यह उपचुनाव प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और कुशासन के खिलाफ जवाब देने का चुनाव है।

केंद्र सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए सांसद दीया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा राम मंदिर बनाने के साथ ही धारा 370 हटाने के जो ऐतिहासिक कार्य किये गए हैं उन कार्यों पर भी मुहर लगाने का अवसर है।

https://youtu.be/sYHYTvTyKBk

 

प्रातः 10 बजे स्टार प्रचारक दीयाकुमारी ने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट के समर्थन में
विभिन्न जनसभाओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। ग्राम बागड़ के बाद टूंगच, खेमाणा, जोगरास और नांदसा में भी जनसम्पर्क किया।

इस अवसर पर ठाकुर मूल सिंह, पर्वत सिंह, गोवर्धन सिंह गुर्जर, प्रभुनाथ, मांगीलाल जी जाट, पूर्व प्रधान सुमेर सिंह, अमर सिंह, दीप सिंह महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमला देवी, सरपंच सुखी देवी, श्रीकिशन, मानवेंद्र सिंह कुड़की, अजय सोनी, नरेश जोशी सहाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।