केसुली के ग्रामीणों ने जताया विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी का आभार

नाथद्वारा। बालिका शिक्षा पर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है वर्तमान समय में अगर बालिका बढ़ेगी तो दो घरों को रोशन करेगी , यह बात विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने देलवाड़ा पंचायत समिति के केसूली ग्राम पंचायत के पीपल वास गांव में म्हाडा योजना के बीज वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।

लंबे अरसे के बाद ग्राम पंचायत के दौरे पर पहुंचे डॉ जोशी का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर देलवाड़ा पंचायत समिति सदस्य श्रवण सिंह झाला ने डॉ सीपी जोशी द्वारा हाल ही में केसूली विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत करने पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से आभार जताते हुए कहा कि बड़ी जद्दोजहद के बाद सीपी साहब ने ग्रामीणों की बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को अंग्रेजी में परिवर्तन कर एक नई सौगात दी हैं इससे आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होगी। पीपल वास दौरे के दौरान डॉ जोशी ने पुराने बुजुर्गों के साथ आत्मिक रुप से बातचीत करते हुए उनके पहले चुनाव के चुनावी अभियान की यादों को ताजा किया।
इस दौरान लोगों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए कुछ नई परियोजनाओं का शुभारंभ केसुली में करने की बात कही जिस पर जोशी ने उचित आश्वासन दिया।


आयोजन के दौरान देवकी नंदन गुर्जर, प्रधान कसनी गमेती, उप प्रधान रामेश्वर खटीक , नाथद्वारा पालिका अध्यक्ष मनीष राठी , उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य रतन कुंवर झाला, स्थानीय संरपच लीला बाई, उपसंरपच कन्हैयालाल नागदा ,लंकेश पालीवाल सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप मांडोत ने किया।